/financial-express-hindi/media/post_banners/VGG04IC1qUQ0dB4GK1Fb.jpg)
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन 23 मई को लॉन्च होने वाला है. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव )
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 देश में 23 मई को लॉन्च होगा. हाल ही में कंपनी ने अपने इस फोन को यूरोपीय बाजार में पेश किया है. फोन का रिफ्रेश रेट 144Hz, स्क्रीन OLED, डाइमेंसिटी 8020, रेटिंग IP68 और इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. यूरोपीय बाजार में हैंडसेट को €550 (भारतीय करेंसी में लगभग 50,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है.
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक समान मॉडल को भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मोटोरोला अपने लेटेस्ट फोन की कीमत कितनी रखता है. इससे पहले भारतीय बाजार में पेश किया मोटोरोला एज 30 फोन को 27,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.
Shark Attack: टाइगर शार्क ने नाव पर किया भयानक हमला, नाविक ने ऐसे किया सामना, दिल दहलाने वाला वीडियो
Motorola Edge 40 मिलेंगे ये फीचर्स
मोटोरोला ने अपकमिंग फोन का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है. नए फोन में MediaTek Dimensity 8020 SoC चिपसेट मिलेगा. स्लिम लुक वाला स्मार्टफोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले से लैस होगा. इसका रिफ्रेट रेट 144 Hz का होगा. फोन की डिस्प्ले साइज 6.55 इंच होगी. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सेल, टच सैंपलिंग 360Hz का होगा. डिस्प्ले के अधिकतम ब्राइटनेस को 1,200 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें HDR10+ का सप्रोर्ट देखने को मिलेगा.
वायरलेस चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो नए हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया होगा. फोन Android 13 पर आधारित Motorola के 'My UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें 4,400mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 68W फास्ट वायर्ड चार्जर का सपोर्ट मिलेगा. इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है. बताया जा रहा है कि मोटोरोला के नए डिवाइस को 68W चार्जर की मदद से से महज 10 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा. फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. Motorola Edge 40 फोन 3 कलर ऑप्शन Nebula Green, Eclipse Black, और Lunar Blue के साथ लॉन्च किया जाएगा.