/financial-express-hindi/media/post_banners/CoIMIutxQZ2aKZFlrjyi.webp)
कंपनियां कस्टमर्स की सुविधा के लिए स्मार्टफोन में हर दिन नए-नए फीचर अपडेट कर रही हैं. (फोटो-मोटोरोला)
Motorola’s Rollable phone: टेक्नोलॉजी के इस समय में कंपनियां कस्टमर्स की सुविधा के लिए स्मार्टफोन में हर दिन नए-नए फीचर अपडेट कर रही हैं. इसी कड़ी में, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola एक शानदार इनोवेशन करने जा रही है. कंपनी एक ऐसे टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसमें एक बटन दबाते ही आपके स्मार्टफोन का साइज बढ़ जाएगा. आपने बिल्कुल ठीक सुना. मोटोरोला ने अपनी पेरेंट कंपनी लेनोवो टेक वर्ल्ड 2022 इवेंट में इस टेक्नोलॉजी का एक शॉर्ट वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बटन दबाते ही स्मार्टफोन का साइज लंबाई में बढ़ जाता है. हालांकि, यहां यह बताना जरूरी है कि अगर आप सोच रहे हैं कि यह फोन बटन दबाने पर फोल्ड हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है. यह टेक्नोलॉजी फोल्डेबल स्मार्टफोन से अलग है. इसमें स्मार्टफोन फोल्ड नहीं बल्कि रोल होता है.
Flipkart ने पेश किया Flipverse, अब 3D स्टाइल में कर सकेंगे खरीदारी, बदल जाएगा शॉपिंग का तरीका
कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी?
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Hv3ZAuyrJmSnBDc9y6rD.gif)
वीडियो में फोन को केवल सामने से दिखाया गया है. वीडियो से लगता है कि इस फोन को एक हाथ से ऑपरेट करना आसान होगा. इस नए रोलेबल स्मार्टफोन (Rollable Phone) में 5 इंच का OLED पैनल है जो बटन दबाते ही 6.5 इंच तक फैल जाता है. स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर बैटरी और सेल्युलर इंडिकेटर आइकन भी दिखाई दे रहे हैं. फोन अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है और कंपनी ने इसे बाजार में लाने की योजना के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. मोटोरोला का फोल्डेबल फोन अन्य कॉन्सेप्ट फोन से अलग है जिसे हमने अब तक देखा है. ज्यादातर कॉन्सेप्ट फोल्डेबल फोन लैंडस्केप मोड में टैबलेट के रूप में दोगुने हो जाते हैं. मोटोरोला का कॉन्सेप्ट फोन सिकुड़ता है और जरूरत के आधार पर लंबाई में बड़ा हो जाता है. कंपनी ने फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है.
स्मार्टफोन में क्या है खास?
पॉपुलर स्मार्टफोन टिपस्टर Evan Blass ने पहले बताया था कि मोटोरोला एक रोलेबल स्मार्टफोन बना रहा है. उनके अनुसार, फोन का कोडनेम फेलिक्स (Felix) है और इसे लॉन्च होने में कम से कम एक साल का वक्त है. Blass ने इस साल मई में फेलिक्स के बारे में बात की थी.
Motorola ने हाल ही में चीन में अपना नया 2022 Motorola Razr लॉन्च किया है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है और यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है. फोल्डेबल फोन डुअल लेंस कैमरे के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. फोन के इस साल दिसंबर में भारत आने की उम्मीद है.