scorecardresearch

कावासाकी निंजा, एप्रीलिया, केटीएम या यामाहा, कौन सी स्पोर्ट्सबाइक है बेहतर? फीचर, इंजन देखकर करें फैसला

New Kawasaki Ninja 500: नई कावासाकी निंजा का बाजार में उपलब्ध Aprilia RS457, KTM RC390 और Yamaha R3 जैसी सब 500cc सेगमेंट वाली स्पोर्ट्सबाइक्स से मुकाबला है. चारों बाइक्स की खूबियों और इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में यहां देखकर खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

New Kawasaki Ninja 500: नई कावासाकी निंजा का बाजार में उपलब्ध Aprilia RS457, KTM RC390 और Yamaha R3 जैसी सब 500cc सेगमेंट वाली स्पोर्ट्सबाइक्स से मुकाबला है. चारों बाइक्स की खूबियों और इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में यहां देखकर खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kawasaki-ninja-500-vs-competition

Kawasaki Ninja 500, Aprilia RS457, KTM RC390 और Yamaha R3 फीचर और इंजन स्पेफिकेशन के मामले में कैसे एक दूसरे से अलग हैं यहां देखिए. (Image: Financial Express)

New Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457 vs KTM RC390 vs Yamaha R3: सब 500cc इंजन से लैस स्पोर्ट्सबाइस सेगमेंट में आए दिन अप्रीलिया (Aprilia RS457) और कावासाकी निंजा (Kawasaki Ninja 500) जैसे नई बाइक्स के शामिल होने से लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. हाल ही लॉन्च हुई इन बाइक्स का मुकाबला अपनी ही सेगमेंट की केटीएम (KTM) और यमाहा (Yamaha) से है. ऐसे में लेटेस्ट अप्रीलिया,कावासाकी निंजा और केटीएम-यमाहा स्पेसिफिकेशन के मामले में कैसे एक दूसरे से अलग हैं . इनमें से किसी एक को खरीदने का फैसला करने से पहले यहां एक नजर देख लें.

Kawasaki Ninja 500 vs competition: इंजन स्पेसिफिकेशन

सब 500cc सेगमेंट में शामिल कावासाकी निंजा (Kawasaki Ninja 500), यामाहा (Yamaha YZF-R3) और एप्रीलिया (Aprilia RS457) स्पोर्ट्सबाइक में लिक्विड कुल्ड तकनीक आधारित डबल सिलिंडर (Liquid cooled twin-cylinder engines) इंजन मिलते हैं. जबकि सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आने वाला इनमें KTM RC390 इकलौता है. फिर भी बजाज ऑटो की ये एडवेंचर बाइक किसी भी मामले में कमतर नहीं है. साल 2013 में वापसी के बाद से ही ये बाकी बाइक निर्माताओं के लिए अपना उच्च स्तर पर परफार्मेंस बेंचमार्क सेट किया गया था.

Advertisment

Kawasaki Ninja vs Competion

Kawasaki Ninja 500 vs competition: फीचर्स

स्पेसिफिकेशन

कावासाकी निंजा 500

य़ामाहा R3

एप्रीलिया RS457

केटीएम RC390

लंबाई

1995 mm

2090 mm

2020 mm

2145 mm

चौड़ाई

730 mm

730 mm

745 mm

760 mm

उंचाई

1120 mm

1140 mm

1130 mm

व्हीलबेस

1375 mm

1380 mm

1400 mm

1355 mm

सीट हाइट

785 mm

780 mm

810 mm

835 mm

फ्यूल कैपेसिटी

14-litres

14-litres

15-litres

13.7-litres

व्हील्स (F/R)

17-inch

17-inch

17-inch

17-inch

वजन

171 kg

167 kg

175 kg

172 kg

फ्रंट संस्पेंशन

Telescopic

Telescopic

USD

USD

रियर सस्पेंशन

Monoshock

Monoshock

Monoshock

Monoshock

Sportsbike