scorecardresearch

OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भारत में लॉन्च, धासू कैमरा, दमदार चिपसेट वाले फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू

वनप्लस ने भारत में अपने दो नए फोन OnePlus Launches Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 लॉन्च किए. धासू कैमरा और दमदार चिपसेट वाले हैंडसेट की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है.

वनप्लस ने भारत में अपने दो नए फोन OnePlus Launches Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 लॉन्च किए. धासू कैमरा और दमदार चिपसेट वाले हैंडसेट की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
oneplus new mid range phone launched

OnePlus ने अपनी नई और बेहद चर्चित Nord 5 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें दो नए स्मार्टफोन शामिल हैं.

OnePlus Launches Nord 5 and Nord CE 5 launches in India: वनप्लस ने भारत में अपने दो नए फोन OnePlus Launches Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 लॉन्च किए. धासू कैमरा और दमदार चिपसेट वाले हैंडसेट की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है. लेटेस्ट हैंडसेट के साथ-साथ कंपनी ने नए वायरलेस ईयरबड्स OnePlus Buds 4 भी पेश किए हैं. इस बार कंपनी का मकसद मिड-रेंज फोन में दमदार परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी और AI जैसी नई सुविधाएं देना है.

OnePlus Nord 5

OnePlus Nord 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,272 x 2,800 पिक्सल के साथ शानदार विजुअल अनुभव देता है. इसके अंदर नया Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और तेज़ LPDDR5X RAM दी गई है, जो हैवी ऐप्स, मल्टीटास्किंग और गेमिंग को बेहद स्मूद बनाती है. कैमरा की बात करें तो इसके पीछे दो कैमरे हैं, जिनमें मुख्य 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700 सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, जिससे चौड़े एंगल की बेहतरीन तस्वीरें ली जा सकती हैं. आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 हाई-रेजोल्यूशन कैमरा दिया गया है. फोन में 5,200mAh की दमदार बैटरी है जो लंबा बैकअप देती है और इसे 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है.

Advertisment

Also read : RailOne ऐप से भी बनवा सकते हैं मंथली ट्रेन पास, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस, और भी मिल रही सुविधाएं

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord 5 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा – 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹29,999 में, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला ₹32,999 में, जबकि 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वर्जन ₹35,999 में मिलेगा. इस फोन की ओपन सेल 9 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह तीन रंगों में पेश किया जाएगा – Marble Sands, Phantom Grey और Dry Ice. ग्राहक इसे ऑनलाइन OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon.in पर खरीद सकेंगे, साथ ही ऑफलाइन भी OnePlus Experience Stores और Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics जैसे पार्टनर आउटलेट्स से भी उपलब्ध रहेगा.

लॉन्च ऑफर

ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदारी पर ₹2,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 6 महीने तक की नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी. अगर आप ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी करते हैं, तो वहां 11 महीने तक की नो कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध रहेगा, वो भी बिना कोई डाउन पेमेंट दिए.

OnePlus Nord CE 5

OnePlus Nord CE 5 की शुरुआती कीमत ₹22,999 रखी गई है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इस फोन में 6.77 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद और कलरफुल व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें MediaTek का नया Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर लगा है, जो तेज़ और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है. कैमरा की बात करें तो पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,100mAh की बड़ी बैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है. इसके अलावा, यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित बनाता है. Nord CE 5 तीन रंगों में मिलेगा – Black Infinity, Marble Mist और Nexus Blue. इसकी ओपन सेल 12 जुलाई 2025 से शुरू होगी.

Also read : Top Schemes : 5 साल के लिए 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड, 35% सालाना रिटर्न देकर 60 महीनों में 5 गुना कर दिया पैसा

वेरिएंट के हिसाब से कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर

OnePlus Nord CE 5 तीन वेरिएंट्स में मिलेगा – 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ₹22,999 में, 8GB + 256GB ₹24,999 में, और 12GB + 256GB ₹26,999 में. इसकी ओपन सेल 12 जुलाई 2025 को रात 12 बजे से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा – Black Infinity, Marble Mist और Nexus Blue. ग्राहक इसे OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स जैसे Croma, Reliance Digital आदि से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर्स के तहत चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही 6 महीने तक की नो कॉस्ट EMI और स्टोर्स पर ₹0 डाउन पेमेंट के साथ 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा.

इसके अलावा OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ-साथ बिल्कुल नए OnePlus Buds 4 भी लॉन्च किए हैं. ये ईयरबड्स दो रंगों में उपलब्ध होंगे – Zen Green और Storm Gray. इनकी प्रभावी लॉन्च कीमत ₹5,499 रखी गई है. Buds 4 की ओपन सेल 9 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जो OnePlus Nord 5 की सेल के साथ ही शुरू हो रही है. ग्राहक इन्हें OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon.in, Flipkart, Myntra और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Oneplus