/financial-express-hindi/media/post_banners/3Gqhne8hKgz1CAbM4MHB.jpg)
POCO M6 Pro 5G launched in India: यह बजट स्मार्टफोन जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
POCO M6 Pro 5G launched in India: भारत में POCO M6 Pro 5G की कीमत और रिलीज की तारीख का आधिकारिक तौर पर शनिवार को खुलासा हो गया है. नया POCO स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले, 5G चिपसेट, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ आता है. यह बजट स्मार्टफोन जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. अगर आप इस फोन पर दाव लगाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं इस फोन की खूबियां क्या हैं.
Also Read: Pakistan Train Accident: पाकिस्तान ट्रेन हादसे में अबतक 30 की मौत, 80 से अधिक लोग घायल
POCO M6 Pro 5G: प्राइस
POCO M6 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB वाले बेस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है. 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. POCO M6 Pro 5G की पहली सेल 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे Flipkart पर होने वाली है. स्मार्टफोन में ग्लास बैक है और यह दो रंग विकल्पों में आता है: पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन.
POCO M6 Pro 5G: स्पेसिफिकेशंस
POCO M6 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले है. इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है. POCO M6 Pro 5G के दो वेरिएंट- 4GB + 64GB, 6GB + 128GB में आता है. स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज एक्सटेंड करने के लिए के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है. POCO M6 Pro 5G में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है.
POCO M6 Pro 5G: बैटरी और चार्जिंग
बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, यह एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित MIUI 14 चलाता है. POCO ने दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया है. इसके अलावा यह डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us