scorecardresearch

Poco X6 Pro: सलमान खान के बिग बॉस में नजर आया पोको X6 प्रो फोन, लॉन्च से पहले जानिए फीचर

11 जनवरी को पोको X6 सीरीज के फोन लॉन्च होंगे. लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन को देखा जा चुका है. नया स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

11 जनवरी को पोको X6 सीरीज के फोन लॉन्च होंगे. लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन को देखा जा चुका है. नया स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Poco X6 Series

Poco X6 Pro फोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC चिपसेट से लैस होगा.

Salman Khan unveils Poco X6 Pro at Bigg Boss: पोको के अपकमिंग फोन- Poco X6 Pro से पर्दा उठ चुका है. बालीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान पोको X6 प्रो (Poco X6 Pro) को शोकेस किया. इस दौरान अपकमिंग पोको फोन के कलर की पुष्टि हुई. नया फोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC चिपसेट से लैस होगा. 

इस महीने 11 जनवरी को पोको अपने X6 सीरीज फोन को लॉन्च करेगा. लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन को देखा जा चुका है. यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. फोन निर्माता के मुताबिक अपकमिंग पोको फोन टॉप-टीयर परफार्मेंस देने में सक्षम होगा. AnTuTu पर नए पोको फोन को 1.4 मिलियन से अधिक प्वाइंट हासिल है जो इस चिपसेट को Snapdragon 8 Gen 2 SoC जितना दमदार बताता है.

Advertisment

Also Read : New Bajaj Chetak vs Ola S1: कौन है बेहतर? बैटरी, रेंज समेत जरूरी फीचर देखकर करें फैसला

बिग बॉस लाइव शो में सलमान ने नए पोको फोन को किया शोकेस

एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पोको इंडिया की सलमान खान और बिग बॉस के साथ साझेदारी है. मौजूदा वक्त में बिग बॉस कार्यक्रम की मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं. ऐसे में एक एपिसोड के दौरान पोको X6 सीरीज के फोन की झलक देखने को मिली. सलमान खान ने लाइव शो के दौरान अपकमिंग Poco X6 Pro फोन को अनबॉक्स किया. नए फोन के येलो कलर सहित कई रंग विकल्प में आने की उम्मीद है.

इस चिपसेट के साथ आएगा पहला पोको फोन

इससे पहले पोको इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए एक टीजर रिलीज किया. जारी टीजर के मुताबिक अपकमिंग Poco X6 फोन में Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट होगा. इस चिप के साथ आने वाला यह पोको का पहला फोन होगा.

Poco