/financial-express-hindi/media/post_banners/UqFTbRbXUgeliAhvBiRf.jpg)
New Realme10: नया हैंडसेट रियलमी 10 सीरीज का तीसरा सबसे सस्ता फोन है. (Image Source: Realme)
New Realme 10 4G launched in India: रियलमी (Realme) ने अपने 10 सीरीज का एक और नया फोन देश में अपना लॉन्च कर दिया है. बजट रेंज के इस लेटेस्ट फोन का दाम 15,000 रुपये कम में शुरू हुआ है. नया हैंडसेट Realme 10 सीराज का तीसरा सबसे सस्ता फोन है. कंपनी अपने इस फोन को दो कलर व्हाइट (white) और ब्लैक (black) में उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की डिस्प्ले साइज 6.4 इंच रिफ्रेश रेट 90Hz और Super AMOLED स्क्रीन मिलेगा. इसके स्क्रीन में 5 लेवल का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा. इसमें 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया होगा.
Realme 10 4G: नए फोन में ये है फीचर
नवंबर 2022 में लॉन्च हुए इंडोनेशिया वर्जन के समान, रीयलमी 10 सीरीज के इस नए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G99 चिपसेट दिया गया है. इसमें 8 GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. फोन में 4G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. लेटेस्ट हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
TCS Q3 Results : टीसीएस का मुनाफा 11% बढ़कर 10,846 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 19% का उछाल
रियलमी के इस लेटेस्ट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राथमिक कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर का सपोर्ट है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है. बात करें फोन को मोटाई का तो यह नया फोन 7.95mm मोटा है. समान प्राइस सेगमेंट में यह हैंडसेट सबसे स्लिम है.
Realme 10 4G: भारत में कीमत, बिक्री की तारीख
नया Realme 10 दो वेरिएंट में उपलब्ध है. फोन के बेस वैरिएंट (4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज) की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आने वाले 15 जनवरी से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से यह नया फोन खरीदारी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.