scorecardresearch

Realme 14x 5G: IP69 रेटिंग वाला रियलमी का पहला बजट फोन बुधवार को होगा लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

realme 14x 5G: रियलमी ने लॉन्च से ठीक एक दिन पहले अपने नए बजट फोन realme 14x 5G की कीमतों का खुलासा कर दिया है. हफ्तेभर पहले फोन निर्माता ने अपकमिंग फोन के स्पेक्स, डिजाइन और फीचर को टीज किया था.

realme 14x 5G: रियलमी ने लॉन्च से ठीक एक दिन पहले अपने नए बजट फोन realme 14x 5G की कीमतों का खुलासा कर दिया है. हफ्तेभर पहले फोन निर्माता ने अपकमिंग फोन के स्पेक्स, डिजाइन और फीचर को टीज किया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Realme 14x 5G set to launch tomorrow

Realme 14x 5G set to launch tomorrow: रियलमी ने लॉन्च से ठीक एक दिन पहले अपने नए बजट फोन realme 14x 5G की कीमतों का खुलासा कर दिया है. हफ्तेभर पहले फोन निर्माता ने अपकमिंग फोन के स्पेक्स, डिजाइन और फीचर से जुड़े कुछ डिटेल को टीज किया था. भारत में रियलमी का ये नया फोन 18 दिसंबर 2024 को लॉन्च हो रहा है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि realme 14x 5G स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी.

बजट फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि बेहतर वाटर और डस्टप्रूफ realme 14x 5G फोन अपने रेंज में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला देश का पहला फोन होगा. फोन के डिजाइन की बात करें डायमंड जैसा सॉलिड बनावट वाला रियलमी फोन दमदार है. फोन का बैक पैनल भी काफी शानदार दिया गया है. आइए जानते हैं फीचर, स्पेक्स और  डिजाइन के बारे में

फ्लिटपकार्ट पर इतने बजे शुरू होगी सेल

Advertisment

Realme 14x 5G फोन भारतीय बाजार में 15000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध होगी. यह फोन 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. नया फोन तीन कलर विकल्प में- क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड में उपलब्ध होगा. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होने की उम्मीद है.

Also read :Pension For Plants: क्या है सरकार की प्राण वायु देवता स्कीम? जहां पेड़ों को मिलेगी 2750 रुपये पेंशन, फुल डिटेल

6000mAh बैटरी होगी लैस

बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिल सकता है. डिवाइस 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. रियलमी की ओर से बताया गया है कि Realme 14x 5G फोन में 6000mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. एक बार चार्ज करने पर फोन को वीडियो प्लेबैक के लिए करीब 15 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. अपकमिंग फोन Android 14 आधारित Realme UI 5.0 ऑफरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. नए फोन से जुड़ी और सारी जानकारी कल सामने आने की उम्मीद है.

Realme