/financial-express-hindi/media/post_banners/A3ZNFPf3VDT6iwk6p78M.jpg)
Redmi 12 launched in India
Redmi 12 launched in India: काफी लंबे समय बाद Xiaomi ने ये एलान कर दिया है कि Redmi 12 को भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. Xiaomi का ये नया फोन उसके Redmi 10 का लेवल-अप है. हालांकि इस फ़ोन की क्या खासियत होगी इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. भारत में लॉन्च होने से पहले यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है और माना जा रहा है कि इसके फीचर्स कमोबेश Redmi 10 यूरोपियन एडिशन जैसे ही होंगे. अगर ऐसा होता तो इसमें एक ग्लास बैक डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरे देखने को मिल सकता है.
देखने को मिलेगा 256GB का स्टोरेज
यूरोप में बेचा जाने वाला Redmi 12 6.79-imch IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और केंद्र में एक होल पंच कटआउट के साथ आता है. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है. फोन मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट (यह केवल 4G फोन है) द्वारा पॉवर्ड है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग
एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 शो चला रहा है. Redmi 12 में 5,000mAh की बैटरी है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और IP53 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन है. फोटोग्राफी के लिए, Redmi 12 में पीछे की तरफ सेंसर की तिकड़ी है जिसमें एक 50MP वाइड, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो शामिल है.
Also Read: Triumph Scrambler 400 ट्विन्स भारत में लॉन्च, कीमत 2.23 लाख, दोनों में क्या है अंतर?
Redmi 12: प्राइस
Redmi 12 की यूरोप में कीमत लगभग 13,600 रुपये से शुरू होती है और भारत में भी लगभग इसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है. Redmi 10 को 2022 में 6.71-इंच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप, 50MP डुअल रियर कैमरे, 18W फास्ट चार्जिंग और Android 11 पर आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर के साथ 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह प्राइम और पावर वेरिएंट में भी उपलब्ध था और Redmi 12 से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी.