/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/06/B4ZXOwA9mQbsCqBwqNix.jpg)
Redmi 14C 5G: नए रेडमी फोन की बिक्री 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहक इसे Xiaomi रिटेल और ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकेंगे. Photograph: (mi web)
Redmi 14C 5G launched: नए साल मेंश्याओमी (Xiaomi) ने अपना एक नया बजट फोन लॉन्च किया. नए फोन का नाम Redmi 14C 5G है. जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू है. नया फोन स्टोरेज के आधार पर 3 विकल्प और कलर के बेसिस पर ग्राहकों के लिए चार विकल्प- ब्लैक (Midnight Black), ग्रीन (Sage Green), पर्पल (Dreamy Purple) और ब्लू (Starry Blue) में उपलब्ध है. नए रेडमी फोन की खासियतों के बारे में यहां डिटेल चेक कर सकते है.
कब से होगी बिक्री
बजट रेंज वाले Redmi 14C 5G फोन के बेस वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका मिड वेरिएंट 10,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि नए रेडमी फोन की बिक्री 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहक इसे Xiaomi रिटेल और ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकेंगे.
Redmi 14 C: नया फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
Redmi 14 C फोन की डिस्प्ले साइज 6.88 इंच है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. बेहतर परफार्मेंस के लिए लेटेस्ट फोन में ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है. यह बजट फोन 16GB तक रैम और 264GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है. फोटो ग्राफी के लिहाज से देखें तो नए फोन में एआई इनेबल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है. सेल्फी और वी़डियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP सुपर क्लियर फ्रंट कैमरा है. फोन डिजाइन में बेहद शानदार, स्टाइलिश और अपडेटेड है. जिसकी मोटाई 8.22mm है. कंपनी का दावा है कि यह अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आता है.
बैटरी
इसमें 5160mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 18W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इस फोन को वॉयस कॉल के लिए 42 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसका वीडियो प्लेबैक फुल चार्ज पर 22 घंटे बताया जा रहा है.