/financial-express-hindi/media/media_files/5ybCEIYjkuyQKfdfbkpU.jpg)
India VIX : बाजार की अफरातफरी के बीच इंडिया विक्स इंडेक्स में 13.68 फीसदी की तेजी आ गई है और यह 15.39 के लेवल पर पहुंच गया. Photograph: (Pixabay)
Share Market Updates Today : शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. नए साल के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भगदड़ जैसा माहौल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1250 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी बड़ी गिरावट के साथ 23600 के करीब आकर बंद हुआ है. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. बाजार जहां दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन को लेकर सतर्क है. वहीं भारत में चीन के खतरनाक वायरस HMPV के 2 मामले मिलने से भी सेंटीमेंट बिगड़ने की बात भी कही जा रही है. बता दें कि HMPV भी कोविड 19 की तरह खतरनाक वायरस है.
निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये की चपत
बाजार के इस भारी गिरावट में निवेशकों को खास नुकसान हुआ है. आज बाजार में भारी गिरावट के बीच बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बीते शुक्रवार की तुलना में करीब 10 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,39,00,245.10 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि बीते शुक्रवार को यह 4,49,78,130.12 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था.
INDIA VIX 13.68% चढ़ा
बाजार की अफरातफरी के बीच इंडिया विक्स (India VIX) इंडेक्स में 15.58 फीसदी की तेजी आ गई है और यह 15.65 के लेवल पर पहुंच गया. इंडिया विक्स इंडेक्स बाजार में उतार चढ़ाव का संकेत देता है. इंडेक्स में तेजी का मतलब है कि बाजार में उतार चढ़ाव बढ़ेगा यानी अस्थिरता बढ़ेगी. जबकि इंडेक्स में गिरावट का मतलब है कि बाजार में अस्थिरता कम होगी.
सेंसेक्स 1200 अंक टूटा
आज इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स करीब 1258 अंक टूटकर 77965 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में यह 77,781.62 के लेवल तक कमजोर हुआ था. वहीं आज निफ्टी 389 अंक टूटकर 23616 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में करीब 450 अंक टूटकर 23,551.90 के लेवल तक कमजोर हुआ था.
सेंसेक्स 30 में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. इंडेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. टॉप लूजर्स में TATASTEEL, NTPC, KOTAKBANK, POWERGRID, ZOMATO, ADANIPORTS शामिल हैं. जबकि सिर्फ TITAN, HCLTECH, SUNPHARMA के शेयरों में तेजी रही है.
बैंक शेयरों में बिकवाली
बैंक आफ बड़ौदा में 4.65 फीसदी, पीएनबी में 3.24 फीसदी, केनरा बैंक में 3 फीसदी, SBI में 1.30 फीसदी, AXISBANK में 1.59 फीसदी, INDUSINDBK में 1.82 फीसदी और HDFCBANK में 1.84 फीसदी गिरावट है.
HMPV भारत पहुंचा
कोरोना के बाद चीन से एक और खतरनाक वायरस HMPV भारत पहुंच गया है. देश में HMPV का पहला केस कर्नाटक में डिटेक्ट किया गया है. इससे राज्य के बेंगलुरु में दो बच्चे संक्रमित होने की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को बताया गया है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों का पता लगाया है. दोनों मामलों की पहचान मल्टीपल रेस्पाइरेटरी वायरल पैथोजन (multiple respiratory viral pathogens) की रुटीन टेस्ट के जरिए की गई.