scorecardresearch

Redmi Note 13 सीरीज 4 जनवरी को होगा लॉन्च, देश में आने से पहले जानिए नए फोन के फीचर्स

4 जनवरी को Redmi Note 13 सीरीज के तीन स्मार्टफोन फोन भारत में लॉन्च होंगे. श्याओमी द्वारा अपकमिंग फोन के बताए गए स्पेसिफिकेशन में लॉन्च से पहले यहां चेक करें.

4 जनवरी को Redmi Note 13 सीरीज के तीन स्मार्टफोन फोन भारत में लॉन्च होंगे. श्याओमी द्वारा अपकमिंग फोन के बताए गए स्पेसिफिकेशन में लॉन्च से पहले यहां चेक करें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Redmi Note 13 series launch

Redmi Note 13 सीरीज का टॉप वेरिएंट Redmi Note 13 Pro Plus है.

Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro, Note 13 Pro Plus India launch on January 4: श्याओमी (Xiaomi) के कई फोन नए साल में लॉन्च होंगे. स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी श्याओमी 2024 की शुरूआत में रेडमी नोट 13 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है. 4 जनवरी को भारतीय बाजार में एक साथ तीन 5G कनेक्टिविटी वाले फोन्स- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus लॉन्च होंगे. इनमें से हर एक फोन में कर्व्ड स्क्रीन, IP68 रेटिंग सहित तमाम 'प्रो प्लस' फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि 'नोट' कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस फोन के लिए जाना जाता है. ऐसे में उम्मीद है के श्याओमी के अपकमिंग Note 13 सीरीज फोन्स में भी दमदार स्पेसिफेशन नजर आएंगे.

Redmi Note 13 सीरीज के हर एक फोन में खास तरह का चिपसेट और फीचर्स मिलने का अनुमान है. कीमत के आधार पर भी ये एक दूसरे से अलग होंगे. उम्मीद है कि चीन के बाजार में उपलब्ध Redmi Note 13 सीरीज के जैसा हार्डवेयर भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले फोन में होंगे. लॉन्च से पहले ही शाओमी इंडिया की ओर से कई स्पेसिफेशन की पुष्टि की गई है. लॉन्च से पहले यहां टॉप स्पेसिफिकेशन के बारे में देख सकते हैं.

Advertisment

Also Read : सोनेट फेसलिफ्ट से EV9 तक, नए साल में आने वाली किआ कारों की लिस्ट

लॉन्च से पहले जानिए Redmi Note 13 सीरीज फोन के स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 Pro Plus फोन इन फीचर्स से होगा लैस

Redmi Note 13 Pro Plus में 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्क्रीन के ब्राइटनेस को अधिकतम 1,800 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. कर्व्ड पैन वाले डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस (Corning Gorilla Glass Victus) दिया गया है.

Redmi Note 13 Pro Plus में MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट लगा होगा. यह 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग (वायर्ड) सपोर्ट रहेगा.

फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Redmi Note 13 Pro Plus ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें ऑप्लिकली स्टेबिलाइजिंग तकनीक आधारित 200MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लगा होगा.

Redmi Note 13 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स

Redmi Note 13 Pro अपकमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलेगा. इसमें 5,100mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. फोन में IP68 रेटिंग फीचर नहीं मिलेगा. फोन का स्क्रीन फ्लैट होगा.

Redmi Note 13 में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 फोन की डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है. AMOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080p, रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्क्रीन के ब्राइटनेस को 1000 निट्स घटाया बढ़ाया जा सकता है. इसके प्रोटेक्शन के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass 5) है. Redmi Note 13 फोन में MediaTek Dimensity 6080 SoC चिपसेट है. यह 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज से लैस है. फोटोग्राफी के लिए, Redmi Note 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 100MP प्राइमरी सेंसर है. इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसमें सिर्फ IP54 रेटिंग है.

चीन के बाजार में उपलब्ध Redmi Note 13 सीरीज के सभी फोन Android 13 आधारित MIUI 14 सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं. उम्मीद है कि भारत में आने वाले हैंडसेट भी समान सॉफ्टवेयर पर चलेंगे. 

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus में सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट रीडर दिए गए हैं जबकि Redmi Note 13 में बायोमेंट्रिक के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.  

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus में डुअल स्पीकर हैं जबकि Redmi Note 13 में मोनो स्पीकर है. Redmi Note 13 Pro Plus में हेडफोन जैक नहीं है जबकि Redmi Note 13 और Redmi Note 13 Pro में दिए गए हैं.

Xiaomi Redmi Note