/financial-express-hindi/media/media_files/uP56ODRgkBFWKMGY0TjF.jpg)
जियो यूजर्स अपने रेगुलर प्लान्स के साथ ट्रू 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान्स को रिचार्ज कर सकेंगे.
Jio True 5G Unlimited Data Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने तीन नए ट्रू 5G डेटा अनलिमिटेड प्लान्स (Jio True 5G Unlimited Data Plans) लॉन्च किए. इन प्लान पर ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रही है. जिन यूजर्स ने विभिन्न अवधि वाले 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान खरीदा है वे जियो के ट्रू 5G डेटा अनलिमिटेड प्लान से हाई स्पीड इंटरनेट का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. इन प्लान की वैलिडिटी मौजूदा एक्टिव प्लान के जितनी ही होगी. जियो यूजर्स अपने रेगुलर प्लान्स के साथ ट्रू 5G डेटा अनलिमिटेड प्लान्स खरीद सकते हैं.
जियो की आधिकारिक वेबसाइट से मुताबिक यूजर्स को ज्यादातर प्लान के साथ अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा (Unlimited TRUE 5G Data) पहले से मिल कंपनी दे रही है. लेकिन विभिन्न अवधि वाले कुछ ऐसे भी प्लान हैं जिनके साथ ट्रू 5G अनलिमिटेड डेटा नहीं मिल रही है. ऐसे यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा लेने के लिए नए प्लान खरीद सकते हैं.
वेबसाइट के मुताबिक रिलायंस जियो के 3 नए ट्रू 5G डेटा अनलिमिटेड प्लान्स - 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के हैं. इन तीनों 5G डेटा प्लान्स का इस्तेमाल 479 और 1899 रुपये वाले प्लान में नहीं किया जा सकेगा.
ऐसे खरीद सकेंगे 5G बूस्टर प्लान
इन ट्रू 5G डेटा अनलिमिटेड प्लान को जियो वेबसाइट, My Jio ऐप या आपके नजदीकी Jio स्टोर या रिटेलर से खरीदा जा सकता है. वैकल्पिक रूप से, आप इन्हें Google Pay, Amazon Pay, PhonePe और PayTM जैसे UPI-brd ऐप्स से भी रिचार्ज कर सकते हैं.
बूस्टर प्लान के साथ मिलेगा 9GB तक 4G और अनलिमिटेड 5GB डेटा
जियो का सबसे सस्ता ट्रू 5G डेटा अनलिमिटेड प्लान 51 रुपये का है. इसमें यूजर के अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB 4G मोबाइल डेटा मिलेगा. जिन यूजर्स ने एक महीने की वैलिडिटी वाले 1.5GB प्रति दिन डेटा रेगुलर प्लान का रिचार्ज कराया होगा, वे अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए 51 रुपये वाले का रिचार्ज करा सकते हैं. वहीं जो लोग ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां 5G कनेक्टिविटी सबसे अच्छी है, तो 101 रुपये और 151 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान आजमा सकते हैं. जियो ट्रू 5G नेटवर्क पर का एक्सेस होने पर अनलिमिटेड 5G डेटा लागू होता है, बशर्ते डिवाइस में 5G कनेक्विविटी का सपोर्ट का हो.
रिलायंस जियो के इस 101 रुपये वाले नए प्लान के तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 6GB 4G डेटा मिलेगा और 151 रुपये वाले बूस्टर प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 9GB 4G डेटा मिलेगा. जिन यूज़र्स ने एक महीने से लेकर 2 महीने तक की वैधता वाले 1.5GB प्रति दिन या 1GB प्रति दिन डेटा प्लान का रिचार्ज कराया होगा, वे 5G डेटा का इस्तेमाल करने के लिए बूस्टर प्लान का रिचार्ज करा सकेंगे. इन प्लान की वैधता भी मौजूदा एक्टिव प्लान जितनी ही होगी.
इन रिचार्ज प्लान के साथ नहीं मिल रहा है अनलिमिटेड 5G डेटा
रिचार्ज प्लान (रुपये) | वैलिडिटी, डेटा | अन्य |
209 | 22 दिन, 1GB/दिन | |
249 | 28 दिन, 1GB/दिन | |
199 | 18 दिन, 1.5GB/दिन | |
239 | 22 दिन, 1.5GB/दिन | |
299 | 28 दिन, 1.5GB/दिन | |
319 | एक महीने, 1.5GB/दिन | |
329 | 28 दिन, 1.5GB/दिन | जियो प्रो सावन |
579 | 56 दिन, 1.5GB/दिन | |
666 | 70 दिन, 1.5GB/दिन | |
799 | 84 दिन, 1.5GB/दिन | ट्रेंडिंग |
889 | 84 दिन, 1.5GB/दिन | जियो प्रो सावन |
355 | 30 दिन, 25GB | जियो फ्रीडम प्लान |
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करते हैं. जिन इलाकों में 5G कनेक्विविटी उपलब्ध नहीं है वहां इंटरनेट इस्तेमाल पर 4G कोटे से डेटा खर्च होंगे. अब तक जो लोग डेटा खत्म होने पर 61 रुपये का 6GB डेटा खरीदते थे अब जियो ने अपने उस प्लान को हटा दिया है. जियो पहले की तरह अब भी अपने उन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दे रहा है जो 2GB प्रति दिन या उससे अधिक का डेटा प्लान खरीदा है.