scorecardresearch

JioPC: सिर्फ 5,499 रुपये में आपका TV बनेगा स्मार्ट AI कंप्यूटर, जियोपीसी की खासियत और सेटअप करने का तरीका

जियो ने JioPC नाम से एक नई सर्विस शुरू की है. यह एक क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर सर्विस है, जिसे यूजर अपने Jio सेट-टॉप बॉक्स और टीवी की मदद से चला सकते हैं.

जियो ने JioPC नाम से एक नई सर्विस शुरू की है. यह एक क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर सर्विस है, जिसे यूजर अपने Jio सेट-टॉप बॉक्स और टीवी की मदद से चला सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JioPC

आप या तो जियो का प्लान लेकर इसका फायदा उठा सकते हैं या फिर 5,499 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए. (Image: Screengrab/Jio.com)

जैसे जियो ने पहले मोबाइल डेटा, 4G और 5G को सस्ता और सबके लिए सुलभ बनाया, वैसे ही अब वो कंप्यूटर की दुनिया में भी कदम रख चुका है. जियो ने JioPC नाम की एक नई सेवा शुरू की है, जिससे अब कोई भी टीवी और जियो सेट-टॉप बॉक्स की मदद से कंप्यूटर जैसा अनुभव ले सकता है - वो भी बिना महंगा लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदे.

JioPC क्या है?

JioPC एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल कंप्यूटर (Cloud Computing) सर्विस है. यानी असली कंप्यूटर आपके पास नहीं होता, बल्कि जियो के इंटरनेट सर्वर पर होता है, और आप उसे अपने टीवी स्क्रीन पर चलाते हैं. इसे चलाने के लिए तीन चीज़ें ज़रूरी हैं:

Advertisment
  • Jio सेट-टॉप बॉक्स (जो पहले से आपके टीवी से जुड़ा हो)
  • एक कीबोर्ड और माउस (USB या Bluetooth वाला)
  • इंटरनेट कनेक्शन

Also read : SBI Credit Card: मंगलवार से बदल रहे हैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड के पेमेंट रूल्स, यूजर हैं, तो समझ लें डिटेल

जियो इस सेवा से क्या करना चाहता है?

जियो का मकसद है कि वो हर घर तक सस्ती और आसान कंप्यूटिंग पहुंचा सके. यानी वो लोग जो लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं खरीद सकते, वे भी सिर्फ अपने टीवी और जियो बॉक्स से कंप्यूटर जैसी चीज़ें कर सकें — जैसे पढ़ाई, ऑफिस का काम या इंटरनेट चलाना.

इसमें कौन-सा सिस्टम चलता है?

जियो ने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम तो नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि ये Jio Platforms का खुद का बनाया हुआ सिस्टम है, जिससे जियो का AI भी काम करता है.

JioPC कैसे मिलेगी?

फिलहाल JioPC सिर्फ इनविटेशन के जरिए (यानी आमंत्रण के बाद) दी जा रही है, और वो भी फ्री ट्रायल के रूप में. बाद में ग्राहक या तो: कोई ऐसा जियो सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं जिसमें JioPC शामिल हो या एक ही बार में 5,499 रुपये देकर JioPC खरीद सकते हैं.

Also read: HDFC MF के 8 SIP चैम्पियन, हाई रेटिंग के साथ 10 साल में 3 गुना तक किए पैसे, 15 से 21% रहा एन्युलाइज्ड रिटर्न

JioPC का इस्तेमाल कैसे करें?

  • अपने टीवी और जियो सेट-टॉप बॉक्स को चालू करें
  • ऐप्स सेक्शन में जाकर JioPC ऐप खोलें
  • एक USB या Bluetooth कीबोर्ड-माउस कनेक्ट करें (जियो ने वेबसाइट पर कुछ सुझाए हैं)
  • अपना JioPC अकाउंट बनाएं - इसमें कुछ व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी
  • फिर "अभी लॉन्च करें" पर क्लिक करें और आपका वर्चुअल कंप्यूटर शुरू हो जाएगा
Cloud Computing Reliance Jio