scorecardresearch

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 8 स्कीम, SIP पर 10 साल में 3 गुना किए पैसे, 4 से 5 स्टार रेटिंग का भरोसा

HDFC Mutual Fund के SIP पर बेस्ट रिटर्न देने वाले फंड्स ने 10 साल में अपने निवेशकों के पैसों को 3 गुना तक कर दिखाया है, वह भी 4 या 5 स्टार की हाई रेटिंग के साथ.

HDFC Mutual Fund के SIP पर बेस्ट रिटर्न देने वाले फंड्स ने 10 साल में अपने निवेशकों के पैसों को 3 गुना तक कर दिखाया है, वह भी 4 या 5 स्टार की हाई रेटिंग के साथ.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
HDFC mutual fund, HDFC mf, HDFC mutual fund SIP champions, top HDFC MF SIP returns, Hdfc mutual funds with best sip returns

HDFC Mutual Fund की टॉप 8 स्कीम ने SIP पर बेस्ट रिटर्न देकर निवेशकों के पैसों को 10 साल में 3 गुना तक कर दिया है. (Image : Freepik)

Best SIP Return with High Rating : सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) को म्यूचुअल फंड में निवेश के सबसे बेहतर तरीकों में माना जाता है. इससे मार्केट की उथल-पुथल के बीच एवरेजिंग का फायदा मिलता है, बल्कि रिस्क को कम करने में भी मदद मिलती है. साथ ही लंबी अवधि में एसआईपी पर अच्छा-खासा रिटर्न मिलने की उम्मीद भी रहती है. आज हम आपको देश के दिग्गज फंड हाउस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) के कुछ ऐसे ही फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 10 साल में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है, वो भी 4 या 5 स्टार की हाई रेटिंग के साथ.

HDFC म्यूचुअल फंड के 8 SIP चैम्पियन

यहां हम HDFC म्यूचुअल फंड के जिन 8 म्यूचुअल फंड्स का डिटेल दे रहे हैं, उनमें 2 हाइब्रिड फंड हैं और बाकी 8 इक्विटी फंड. इन सभी ने 10 साल की लंबी अवधि के दौरान एसआईपी पर 15 से 21% तक एन्युलाइज्ड रिटर्न देकर निवेश किए गए पैसों को 3 गुना तक कर दिखाया है. इन स्कीम में HDFC मिड कैप फंड का नंबर सबसे ऊपर है. 

Advertisment

Also read : NFO Alert: निप्पॉन इंडिया के नए लो रिस्क फंड में कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन? इस Nifty 1D रेट लिक्विड ETF में और क्या है खास

1. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 19,10,642 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.94%

2. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 17,05,522 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.84%

Also read : Best Multi Cap Funds: 5 साल में पैसे 4 गुना तक करने वाले 7 मल्टी कैप फंड, बैलेंस्ड एप्रोच के साथ 25 से 32% सालाना रिटर्न

3. एचडीएफसी फोकस्ड फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC Focused Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 16,66,706 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.41%

4. एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC Large and Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 4 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 16,21,808 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.91%

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

5. एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 15,28,589 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.81%

नोट - यह एक टैक्स सेविंग स्कीम है, जिसमें निवेश पर 3 साल का लॉक-इन पीरियड लागू होता है.

6. एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC Balanced Advantage Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 14,90,992 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.35%

नोट - यह एक हाइब्रिड फंड है, जो डायनैमिक एसेट एलोकेशन स्ट्रैटजी को फॉलो करता है. 

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

7. एचडीएफसी चिल्ड्रेन्स फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC Children's Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 13,85,320 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 15.98%

नोट : यह एक एग्रेसिव हाइब्रिड फंड है, जिसका मकसद बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करना होता है. इसमें किए गए निवेश पर कम से कम 5 साल या बच्चे के बालिग होने तक के लिए लॉक-इन लागू होता है.

8. एचडीएफसी लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

 (HDFC Large Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

5,000 रुपये मंथली SIP के जरिये 10 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये

5,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 13,62,738 रुपये 

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 15.67%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

किन निवेशकों के लिए सही हैं ये फंड

HDFC म्यूचुअल फंड के इन फंड्स के SIP रिटर्न के आंकड़े बताते हैं कि लंबी अवधि के लिए रेगुलर SIP करना वेल्थ क्रिएशन का अच्छा तरीका हो सकता है. इन 8 म्यूचुअल फंड्स में अलग-अलग तरह की स्कीम्स शामिल हैं, जिन पर आप अपने निवेश के लक्ष्य को ध्यान में रखकर विचार कर सकते हैं. लेकिन बाजार आधारित स्कीम होने के कारण इनके साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है, इसलिए निवेश से पहले हर स्कीम के रिस्क फैक्टर्स को समझना जरूरी है. ताकि आप अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को ध्यान में रखकर सही फैसला ले सकें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड में पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहेगा, इसकी गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Hdfc HDFC Mutual Fund Elss Fund Large Cap Funds Flexi Cap Funds Large and Mid Cap Fund Midcap Funds