scorecardresearch

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों, परिवार के लोगों को दें शुभकामनाएं, भेजें देशभक्ति से भरे संदेश और इमेज

Happy Republic Day 2023 Wishes, Quote, Messages: अपने दोस्तों और करीबी लोगों को इन इमेज, कोट्स और मैसेज के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Republic Day 2023 Wishes, Quote, Messages: अपने दोस्तों और करीबी लोगों को इन इमेज, कोट्स और मैसेज के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Republic Day 2023 Wishes, Republic Day 2023 Quotes

Happy Republic Day Wishes 2023: सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. (Photo: Express Archive/ Pixabay, designed by Gargi Singh)

Happy Republic Day 2023 Wishes: हर साल आज ही के दिन 26 जनवरी (January 26) को देश के लोग गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे (Republic Day) सेलिब्रेट करते हैं. साल 1950 में इसी दिन आजाद भारत में संविधान लागू हुआ था. इस बार देश गुरूवार 26 जनवरी को या आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज राष्ट्रीय पर्व के मौके पर देश के सभी गांव-मुहल्ला, शहर, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. हर जगह उत्सव का माहौल है. लोग इस खास दिन पर तड़के से अपने करीबियों को बधाईयां और शुभकामनाएं भेज रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को देशभक्ति से भरे कोट्स, मैसेज और इमेज भेज रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए यहां कोट्स, मैसेज और इमेज उपलब्ध है. चैटिंग के अलावा इन्हे आप व्हाट्सऐप स्टेटस, फेसबुक समेत तमाम प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते हैं.

दिल्ली में दिखेगी परेड और सांस्कृतिक झाकियां

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में देशभक्ति सॉन्ग और तमाम तरह के कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है. हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ (राज पथ) पर रिपब्लिक डे परेड और सांस्कृतिक झाकियां निकाली जा रही हैं. जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी. सरकारी अधिकारी समेत कई लोग शिरकत कर रहे हैं.

Advertisment

दिल्ली NCR के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, रिपब्लिक डे पर कैसा रहेगा मौसम

Republic-Day
हैप्पी रिपब्लिक डे. (Source: IE, Praveen Khanna/Designed by Abhishek Mitra)

आजादी के वीर सपूतों को इस खास मौके पर हम सब करते हैं याद

गणतंत्र दिवस पर लोग देश के इतिहास, आजाी के संघर्षों और उसके लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों को भी याद करते हैं. एक देश के रूप में हम सभी को हमेशा सही के लिए खड़े होना चाहिए. कमजोर औऱ जरूरतमंद लोगों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. लोगों के बीच भाईचारे की भावना हो इसके लिए हमेशा हमें कोशिश करनी चाहिए. देश की आजादी के लिए शहीद हो चुके वीर सपूतों, स्वतंत्रा सेनानियों और संविधान का सपना है. आप सभी पाठकों को भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

शुभकामनाएं और बधाई संदेश के लिए कोट्स और इमेज

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2023

Republic-Day

चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.
Happy Republic Day 2023

republic12

सारे जहां सेअच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा…
Happy Republic Day 2023

ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
Happy Republic Day 2023

republic-34

चढ़ गए जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.
Happy Republic Day 2023

Republic-Day

आज जब तिरंगा देखा मैंने,
मेरे वतन की याद आने लगी,
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने,
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी.
Happy Republic Day 2023

Republic-Day
Republic Day