scorecardresearch

Samsung Galaxy A05 फोन ने भारत में चुपके से रखा कदम, 15,000 रुपये से कम कीमत में 50MP कैमरा, 25W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy A05: लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Samsung Galaxy A05: लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Samsung Galaxy A05

Samsung Galaxy A05 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 12,499 रुपये और 6GB + 128GB को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.

Samsung Galaxy A05: सैमसंग ने भारतीय बाजार में चुपके से अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी A05 पेश कर दिया है. सैमसंग का बजट स्मार्टफोन अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रोमा वेबसाइट पर प्राइस डिटेल के साथ लिस्टेड है, हालांकि फिलहाल यह ज्यादातर पिन कोड पर शिपिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. खास बात यह है कि सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी A05 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है. खबर लिखते वक्त फोन अपनी वेबसाइट पर कहीं नहीं पाया गया, लेकिन औपचारिक घोषणा जल्द ही हो सकता है. नया फोन सैमसंग गैलेक्सी A04 की जगह लेगा. 

फीचर्स की बात करें तो लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy A05) मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है. फिलहाल सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर हैंडसेट का यूजर मैनुअल देखा गया. अब Galaxy A05 की कीमत सामने आ गई है. इसके अलावा ये तीन कलर विकल्प और दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है.

Advertisment

Also Read: अंतरिक्ष में कहां और क्या कर रहा है आदित्य एल1? ISRO चीफ ने दिया देश के पहले सौर मिशन से जुड़ा अपडेट

सैमसंग गैलेक्सी A05 के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A05 की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है. HD डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें माली G52 GPU, 6GB तक रैम और 128GB तक 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A05 की डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ शूटर शामिल है. इसमें सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा सेटअप मिलता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. सैमसंग का यह फोन One UI कोर एडिशन पर आधारित एंड्रायड 13 काम करता है.

Samsung Galaxy A05 की कीमत

Samsung Galaxy A05 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 12,499 रुपये और 6GB + 128GB को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इन फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. नए फोन को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy