scorecardresearch

सैमसंग के गैलेक्सी Z Flip5, Z Fold5 को 28 घंटे में 1 लाख लोगों ने किया बुक, क्या है इस फ़ोन की खासियत, चेक डिटेल

Samsung Z Flip5 and Z Fold5: Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 ने 28 घंटे के भीतर रिकॉर्ड एक लाख प्री-बुकिंग दर्ज की है.

Samsung Z Flip5 and Z Fold5: Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 ने 28 घंटे के भीतर रिकॉर्ड एक लाख प्री-बुकिंग दर्ज की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-1-f4fc28bf69

Samsung Z Flip5 and Z Fold5: कंपनी ने दोनों डिवाइस 26 जुलाई को पेश किए थे और उनकी प्रीबुकिंग 27 जुलाई को शुरू हुई थी.

Samsung Z Flip5 and Z Fold5: सैमसंग ने अपनी पांचवीं पीढ़ी की अल्ट्रा-प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस- गैलेक्सी जेड फ्लिप5 (Z Flip5) और जेड फोल्ड5 (Z Fold5) की भारत में पेशकश के 28 घंटों के अंदर ही इनकी रिकॉर्ड एक लाख प्री-बुकिंग दर्ज की है. कंपनी ने गुरूवार  को यह जानकारी दी. सैमसंग ने बयान में कहा कि चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन (Galaxy Z Flip4 और Z Fold4) की तुलना में पांचवीं पीढ़ी की डिवाइस को पहले 28 घंटों में 1.7 गुना ज्यादा प्रीबुकिंग मिली. कंपनी ने दोनों डिवाइस 26 जुलाई को पेश किए थे और उनकी प्रीबुकिंग 27 जुलाई को शुरू हुई थी.

कंपनी का क्या है कहना?

मेड इन इंडिया डिवाइस की भारत में बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी. सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जे बी पार्क ने कहा कि हाल ही में पेश गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 को भारत में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने से हम बहुत खुश हैं. गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 की सफलता बताती है कि भारतीय ग्राहक इनोवेशन के लिए कितने उत्साहित हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि हमारी नई डिवाइस फोल्डेबल स्मार्टफोन को मुख्यधारा में लाने में मदद करेंगी और भारत में हमारी स्थिति को और मजबूत करेंगी. गैलेक्सी फोल्ड5 की कीमत 1.54 लाख से 1.85 लाख के बीच है. सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप5 की कीमत 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये तक है. 

Advertisment

Also Read: World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

Galaxy Z Fold5: स्पेसिफिकेशन

फोल्ड 5 एक तरह से पिछले साल का फोल्ड 4 है जिसमें अपडेटेड हिंज और गेमिंग और एआई चॉप्स पर नए सिरे से फोकस किया गया है. ये क्वालकॉम के "गैलेक्सी-एक्सक्लूसिव" स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है. फोन पहले की तुलना में ज्यादा कॉम्पैक्ट नजर आता है. फ़ोन ओपन करने पर यह 6.1 मिमी और मोड़ने पर 13.4 मिमी का होता है. इसका वजन 253 ग्राम है, जो फोल्ड 4 से लगभग 10 ग्राम कम है. सैमसंग का कहना है कि नया हिंज फोल्ड 5 को मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक टिकाऊ और मजबूत बनाता है. फोल्ड 5 में 2176x1812p रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है. पैकेज में डुअल स्पीकर, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और 5जी शामिल हैं.

Also Read: Gold and Silver Price Today: सोना 250 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव भी 300 रुपये गिरा 

Galaxy Z Flip5: स्पेसिफिकेशन 

फ्लिप 5 के साथ आपको न केवल सैमसंग का नया फ्लेक्स हिंज और गैपलेस डिज़ाइन मिलता है, बल्कि एक बड़ी कवर स्क्रीन या "फ्लेक्स विंडो" भी मिलती है. यह सुपर AMOLED है और 720p के रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें फोल्ड 5 के समान क्वालकॉम चिप और वन यूआई सॉफ्टवेयर और 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है. बैटरी की क्षमता 3,700mAh है और यह 25W वायर्ड और 15W वायरलेस तरीके से तेजी से चार्ज हो सकती है. फ्लिप 5 में 6.7 इंच 1080p डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,750nits पीक ब्राइटनेस है.

Samsung Galaxy Samsung