/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/30/tiktok-2025-08-30-15-16-03.jpg)
बीते 10 दिनों में यह दूसरा मौका है जब साल 2020 में बैन हुई टिकटॉक की भारत में वापसी को लेकर चर्चा तेज हुई है.
TikTok India starts hiring for jobs in Gurgaon: बीते 10 दिनों में यह दूसरा मौका है जब साल 2020 में बैन हुई टिकटॉक की भारत में वापसी को लेकर चर्चा तेज हुई है. चीन की एंटरटेनमेंट कंपनी ByteDance की शॉर्ट वीडियो ऐप से जुड़ी खबर ने फिर हलचल मचा दी है. कंपनी के LinkedIn अकाउंट पर भारत के लिए जॉब नोटिफिकेशन नजर आ रही है. इससे पहले वेबसाइट ओपन की खबर सामने आई थी. ऐसे में TikTok की वापसी को लेकर फिर से उम्मीदें बढ़ रही हैं.
हालांकि, भारत में टिकटॉक थोड़े समय के लिए उपलब्ध होने वाली तकनीकी गड़बड़ी के बाद स्पष्ट किया गया है कि ऐप जल्द ही भारत में वापसी नहीं करेगी. भारतीय अधिकारियों और ByteDance ने साफ किया है कि ऐप फिलहाल देश में प्रतिबंधित ही रहेगा. बावजूद इसके, टिकटॉक के LinkedIn अकाउंट पर हरियाणा के गुड़गांव ऑफिस के लिए कुछ जॉब ओपनिंग देखी जा सकती है. इस खबर के सामने आने के बाद कई लोग हैरान हैं कि आखिर क्या चल रहा है?
Also read : क्या 31 अगस्त से काम करना बंद कर देगा Paytm UPI? यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट
कहां और किन पद के लिए बताई जा रही है वैकेंसी
टिकटॉक इंडिया ने गुरुग्राम ऑफिस में कई अहम पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. लिंक्डइन जैसे प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट्स पर ये जॉब पोस्टिंग्स देखे गए हैं, जिससे कुछ लोगों को यह उम्मीद जगी कि सरकार 2020 में लगाए गए प्रतिबंध को हटा सकती है. भर्ती की जानकारी में कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator - Bengali Speaker) और वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशन लीड (Wellbeing Partnership and Operations Lead) जैसे पद शामिल हैं.
Also read : SIP for Home Loan : ईएमआई का सिर्फ 12% एसआईपी, होमलोन हो जाएगा पूरी तरह इंटरेस्ट फ्री
क्या TikTok भारत में फिर कभी आएगा?
साल 2020 में जून में TikTok समेत 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था। इन ऐप्स को भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक माना गया था, साथ ही इनके जरिए यूजर्स का डेटा चीन के सर्वरों पर भेजा जा सकता था। टिकटॉक के बैन के बाद देश में कई लोकल शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म उभरे, लेकिन भारतीय फोन यूजर्स के बीच मेटा का इंस्टाग्राम (Instagram Reels) सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ और यह देश में शॉर्ट वीडियो ट्रेंड्स का प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया।
नई भर्ती गतिविधि से लगता है कि TikTok इंडिया संभावित वापसी की तैयारी कर रही है, लेकिन जटिल रेगुलेटरी मंजूरी और सरकारी प्रक्रियाओं के चलते भविष्य अभी भी अनिश्चित है. भारत-चीन संबंधों में सुधार से Bytedance को स्थानीय प्रशासन के साथ काम करने और भारत में फिर से सेवा शुरू करने का अवसर मिल सकता है.