scorecardresearch

Twitter Update: अब X पर कर सकेंगे वीडियो कॉल, एलन मस्क कब लॉन्च करेंगे ये फीचर?

Twitter Update: X को "एवरीथिंग ऐप"बनाने में जुटे मस्क, जल्द लॉन्च करेंगे वीडियो कॉल फीचर

Twitter Update: X को "एवरीथिंग ऐप"बनाने में जुटे मस्क, जल्द लॉन्च करेंगे वीडियो कॉल फीचर

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
20aafd73-5be5-4414-a4c7-737860551c5e

Twitter Update: इस खबर की पुष्टि एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने सीईओ की भूमिका संभालने के बाद अपने पहले टीवी साक्षात्कार में की थी.

Twitter Update: जब से एलन मस्क ने X (अब ट्विटर) के अधिग्रहण किया है तब से सोशल मीडिया साइट्स सुर्खियों में बना हुआ है. अब खबर आ रही है कि X जल्द ही वीडियो कॉल फीचर लॉन्च करने वाला है. इस खबर की पुष्टि एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने सीईओ की भूमिका संभालने के बाद अपने पहले टीवी साक्षात्कार में की थी. सीएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में लिंडा ने बताया की कि ट्विटर पर जल्द ही वीडियो कॉल फीचर आ रहा है.

"एवरीथिंग ऐप" बनने का है लक्ष्य

लिंडा याकारिनो ने एक साक्षात्कार में कहा, "जल्द ही आप प्लेटफॉर्म पर किसी को अपना फोन नंबर दिए बिना वीडियो चैट कॉल करने में सक्षम होंगे." इस सुविधा को जोड़ना एक्स को "एवरीथिंग ऐप" में बदलने के मस्क के लंबे समय से चले आ रहे नजरिए के अनुरूप है. एक्स डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने वीडियो कॉलिंग फीचर के बारे में संकेत देते हुए स्क्रीनशॉट भी साझा किए. लिंडा के साक्षात्कार से पहले उनकी पोस्ट सामने आई, जिससे पता चला कि यह फीचर वास्तव में काम कर रहा है. वीडियो कॉलिंग को डायरेक्ट मैसेज (डीएम) फीचर में एकीकृत किया जाएगा, जिससे यूजर्स अपने फोन नंबर साझा किए बिना एक-दूसरे को वीडियो कॉल कर सकेंगे. वीडियो कॉलिंग चीन के WeChat- चीन में एक लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप की तरह "एवरीथिंग ऐप" बनने की ट्विटर की योजना का हिस्सा है.

Advertisment

Also Read: IPC, CrPC, Evidence Act की जगह लेंगे नए कानून, 3 अहम बिल पेश करते समय संसद में क्या बोले अमित शाह

इसमें होंगे कई फीचर्स

आने वाले हफ्तों में ट्विटर वीडियो कॉलिंग संभवतः सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।. ट्विटर की वीडियो कॉलिंग सुविधा अभी भी डेवलपिंग स्टेज में है, इसलिए यह साफ नहीं है कि वास्तव में कौन सी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि, हम ये उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें म्यूट, अनम्यूट माइक्रोफोन, स्क्रीन शेयरिंग और किसी भी समय कॉल कट करने की क्षमता के साथ हाई क्वालिटी वीडियो फीचर लाएगा. हाल ही में ट्विटर ने एक और अपडेट जारी किया था जिसके बाद अब यूजर्स अपने पसंदीदा ट्वीट को हाइलाइट भी कर सकते हैं. ट्विटर का नया अपडेट Instagram के हाइलाइट फीचर के जैसा ही काम करता है. अपडेट के बाद ट्विटर यूजर्स एक पर्सनल टैब बनाकर अपने पसंदीदा ट्वीट को हाइलाइट कर सकते हैं जिससे लोगों का अटेंशन और बढ़ेगा. माना जा रहा है ट्विटर ने इस फीचर को Instagram से कॉपी किया है. इससे पहले एलन मस्क Instagram जैसे एक एप बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

Elon Musk Twitter