scorecardresearch

कंपनियों के तिमाही नतीजों, RBI के ब्याज दर फैसलों, ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, आरबीआई (RBI) के ब्याज दर फैसलों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी. 6-8 फरवरी को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक (RBI MPC) होनी है.

शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, आरबीआई (RBI) के ब्याज दर फैसलों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी. 6-8 फरवरी को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक (RBI MPC) होनी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market

इस हफ्ते भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, नेस्ले, ल्यूपिन और टाटा पावर के तिमाही नतीजे आएंगे.

शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) के ब्याज दर फैसलों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका मानना है कि अंतरिम बजट और अमेरिकी सेंट्रल बैंक के पॉलिसी बैठक नतीजों के बाद अब बाजार भागीदारों का ध्यान सेंट्रल बैंक RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक पर है. जो इस हफ्ते 6 फरवरी से 8 फरवरी तक होनी है. 

निवेशकों की इन पर रहेगी नजर, एक्सपर्ट्स राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा है कि घरेलू मोर्चे पर RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक को होने वाली है. कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर भी सभी की निगाह रहेगी. इस हफ्ते भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, नेस्ले, ल्यूपिन और टाटा पावर अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी.

Advertisment

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदार डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर रखेंगे. साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की गतिविधियां भी महत्वपूर्ण रहेंगी. 

Also Read : महिला सम्मान बचत पत्र पर मिल रहा 7.5% ब्याज, पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाकर महिलाएं उठा सकती हैं फायदा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों और अंतरिम बजट के बाद सभी की निगाहें इस हफ्ते आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी बैठक के नतीजों पर होंगी. 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा है कि अब बाजार का ध्यान चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगा. आने वाले दिनों में अशोक लेलैंड, भारती एयरटेल, अपोलो टायर्स, नेस्ले, ग्रासिम, एलआईसी जैसी कई कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा है कि हमारा अनुमान है कि इस हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा. सभी की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर रहेंगी. वैश्विक मोर्चे पर हमारा अनुमान है कि अमेरिकी बाजार में उछाल से स्थानीय शेयर बाजारों को भी मजबूती मिलेगी.

Also Read : Excise Policy Case: केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंची ईडी, 7 फरवरी को मामले में होगी सुनवाई

पिछले हफ्ते कैसा रहा बाजार

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,384.96 अंक या 1.95 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 501.2 अंक या 2.34 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को निफ्टी अपने 22,126.80 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. 

Market Outlook