scorecardresearch

Vivo T4 5G भारत में लॉन्च, 7300mAh बैटरी, AI फीचर्स, कीमत समेत हर डिटेल

New Vivo T4 5G launched : भारत में मिड-रेंज का एक नया स्मार्टफोन Vivo T4 5G लॉन्च हो चुका है. जिसकी कीमत 21999 रुपये से शुरू है. पूरे देश में नए फोन की बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी.

New Vivo T4 5G launched : भारत में मिड-रेंज का एक नया स्मार्टफोन Vivo T4 5G लॉन्च हो चुका है. जिसकी कीमत 21999 रुपये से शुरू है. पूरे देश में नए फोन की बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vivo new phone, new vivo T4

Vivo T4 5G launched : यह फोन Flipkart, Vivo की आधिकारिक वेबसाइट और सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा.(X/@Vivo_India)

Vivo T4 5G launched: वीवो (Vivo) ने भारत में अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन Vivo T4 5G लॉन्च किया. जिसकी कीमत 21999 रुपये से शुरू है. कंपनी ने इसे उन यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो बेहतर परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी और नए AI फीचर्स की तलाश में हैं. फोन में 7300mAh की बैटरी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई इनेबल फीचर्स दिए गए हैं. यहां पूरी डिटेस देखें.

Vivo T4 5G: डिस्प्ले स्पेक्स

T4 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.77 इंच है. जिसमें क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन के ब्राइटनेस को 5,000 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. डिस्प्ले पर शील्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है. फोन को IP65 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और हल्के पानी से सुरक्षित रहेगा.

Advertisment

Also read : Gold Return : 1 साल में सोना 30,000 मजबूत होकर 1,00,000 रु पर, 33 महीने में 100% रिटर्न, 20 साल का पूरा सफर

Vivo T4 5G: AI फीचर्स से लैस है फोन

फोन में AI Erase, AI Photo Enhance, Live Text, AI Note Assistant, Super Documents और Circle to Search जैसे एडवांस्ड जेन AI फीचर्स मिलते हैं, जो स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और भी उपयोगी बनाते हैं.

Vivo T4 5G : बैटरी और परफॉर्मेंस

Vivo T4 5G में 7,300 mAh की बैटरी लगी है, जिस चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है. ये चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा. फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. यह डिवाइस Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है.

Vivo T4 5G :  कैमरा सेटअप

फोन में 50MP का OIS सपोर्टेड मेन कैमरा, 2MP बोकेह लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo T4 5G : सॉफ्टवेयर अपडेट

कंपनी की ओर कहा गया है कि वह अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T4 5G में 2 साल तक Android सिस्टम अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ देगी. जिससे यूजर्स को बेहतर परफार्मेंस के साथ सेफ्टी भी मिल सके.

Also read: UPSC CSE Final Result 2024 OUT: यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, यहां से चेक करें टॉपर्स लिस्ट

Vivo T4 5G : कीमत और उपलब्धता

Vivo T4 5G की कीमत 21,999 रुपये से शुरू है. बेस वेरिएंट 8GB/128GB के अलावा मिड वेरिएंट 8GB/256GB वेरिएंट को 23,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB/256GB को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. कलर वेरिएंट की बात करें तो ये Phantom Grey और Emerald Blaze दो कलर विकल्प में आएगा.

Vivo T4 5G : इस दिन से शुरू होगी सेल

पूरे देश में Vivo T4 5G फोन की बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी. इसे Flipkart, Vivo की वेबसाइट और पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.

Vivo