/financial-express-hindi/media/media_files/7JsF4M1BjV4aU7wXDEkK.jpg)
फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. वीवो का यह हैंडसेट Android 13 आधारित FunTouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
वीवो (Vivo) ने भारत में एक नया बजट फोन पेश किया. स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो ने Y सीरीज के नए फोन Vivo Y28 5G को लॉन्च किया. लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है. इसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है. फोन अब वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी ऑफलाइन उपलब्ध है.
कार्ड से खरीदने पर मिल रहा 1000 रुपये का डिस्काउंट
चुनिंदा कार्ड के इस्तेमाल से Y सीरीज के नए फोन को ऑनलाइन खरीदने पर ग्राहकों को वीवो की ओर से 1000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट का फायदा आज यानी 8 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खरीदार उठा सकते हैं.
Vivo Y28 5G: कलर और वेरिएंट
नया फोन दो कलर विकल्प में ग्लिटर एक्वा और क्रिस्टल पर्पल में उपलब्ध है. वीवो का यह बजट फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. 4GB/128GB बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 है. इसके 6GB/128GB मिड वेरिएंट को 15,499 रुपये और 8GB/128GB टॉप वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. चुनिंदा कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग पर 1000 रुपये तक की बचत भी कर सकत हैं.
Vivo Y28 5G: नए फोन में मिलते हैं ये फीचर
वीवो के इस बजट फोन की डिस्प्ले साइज 6.56 इंच है. HD+ डिस्प्ले का रिफ्रेस रेट 90Hz है. लेटेस्ट हैंडसेट की स्क्रीन के ब्राइटनेस को 840 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. यह फोन 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. बेहतर परफार्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा लगा है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. वीवो का Android 13 आधारित यह हैंडसेट FunTouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.