scorecardresearch

WhatsApp Updates: व्हाट्सऐप पर आसानी से चैट हिस्ट्री करें ट्रांसफर, क्लाउड अपलोड की जरूरत खत्म

WhastApp Updates: अब यूजर चैट को क्लाउड पर अपलोड किए बिना कर सकते हैं चैट ट्रांसफर, व्हाट्सऐप ने जारी किया नया अपडेट

WhastApp Updates: अब यूजर चैट को क्लाउड पर अपलोड किए बिना कर सकते हैं चैट ट्रांसफर, व्हाट्सऐप ने जारी किया नया अपडेट

author-image
FE Hindi Desk
New Update
WhatsApp-Pixabay-2

WhatsApp Updates: आइये जानते हैं व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री को कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर I(Phot0-Pixabay)

WhatsApp Updates: यूजर्स को सहूलियत देने के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अक्सर नए अपडेट्स लाता रहता है. अब खबर आ रही है कि व्हाट्सऐप आपके एकाउंट को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के बीच भी ट्रांसफर करना आसान बना रहा है. अब यूजर्स बिना क्लाउड बैकअप के अपने चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकते हैं. नया फीचर दो डिवाइसों के बीच चैट ट्रांसफर करने के लिए वाई-फाई डायरेक्ट का उपयोग करता है. पहले, अगर आपको अपनी व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करनी होती थी तो आपको पहले उसे क्लाउड पर अपलोड करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एंड्रॉयड यूजर्स को अपनी चैट का बैकअप Google ड्राइव पर रखना आवश्यक है, जबकि iOS यूजर्स को इसे iCloud पर अपलोड करना होगा.

Also Read: Nokia 110 4G और Nokia 110 2G भारत में लॉन्च, कीमत 1699 से शुरू, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री कैसे ट्रांसफर करें?

Advertisment
  • सबसे पहले आपको दोनों डिवाइस को एक-दूसरे के बगल में रखना होगा, वाई-फ़ाई से कनेक्ट करना होगा और लोकेशन भी चालू करनी होगी.
  • अपने पुराने फोन पर व्हाट्सऐप खोलें, सेटिंग्स > चैट > चैट ट्रांसफर पर जाएं.
  • एक क्यूआर कोड दिखाया जाएगा जिसे ट्रांसफर शुरू करने के लिए आपको अपने नए फोन से स्कैन करना होगा.
  • आपको अपने नए फोन पर भी व्हाट्सऐप डाउनलोड करना होगा और उसी फोन नंबर से रजिस्टर करना होगा.
  • एक बार जब आप क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं, तो आपको एक संकेत मिलेगा कि आपका दूसरा फोन वाई-फाई डायरेक्ट के माध्यम से कुछ साझा करना चाहता है.
  • रिक्वेस्ट करने के लिए आपको 27 सेकंड का समय भी दिया जाता है.
  • एक बार जब आप एग्री हो जाते हैं, तो चैट ट्रांसफर शुरू हो जाएगा और आप इसे अपने नए फोन पर देख पाएंगे.

Also Read: BJP Organisational rejig : बीजेपी ने चार राज्यों में बदले प्रदेश अध्यक्ष, सुनील जाखड़ को पंजाब और बाबूलाल मरांडी को झारखंड की कमान

क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म चैट ट्रांसफ़र की अनुमति नहीं

यह फीचर एंड्रॉयड और iOS पर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. हालांकि, यह केवल एक ही ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) के बीच चैट हिस्ट्री ट्रांसफ़र की अनुमति देता है. इसका मतलब है कि आप केवल एंड्रॉयड डिवाइस और आईओएस डिवाइस के बीच ही ट्रांसफर कर सकते हैं. यह अभी तक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म चैट ट्रांसफ़र की अनुमति नहीं देता है. लेकिन यह अभी भी काफी मददगार है क्योंकि इसमें आपकी चैट को क्लाउड पर बैकअप करने की आवश्यकता नहीं है.

Whatsapp Updates Whatsapp