scorecardresearch

WhatsApp ban: इन 6 देशों में नहीं चलता है व्हाट्सऐप, बैन की क्या है वजह?

WhatsApp का इस्तेमाल अकेले भारत में 53 करोड़ लोग करते हैं. दुनियाभर में करीब 270 करोड़ यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने के बावजूद WhatsApp को 6 बड़े देशों में बैन किया गया है. उन देशों के नाम और ऐप के इस्तेमाल पर पाबंदी की वजह के बारे में आइए जानते हैं.

WhatsApp का इस्तेमाल अकेले भारत में 53 करोड़ लोग करते हैं. दुनियाभर में करीब 270 करोड़ यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने के बावजूद WhatsApp को 6 बड़े देशों में बैन किया गया है. उन देशों के नाम और ऐप के इस्तेमाल पर पाबंदी की वजह के बारे में आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
WhatsApp Ban in this country

अकेले भारत में व्हाट्सऐप के 53.58 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं, जो इसे व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा बाजार बनाते हैं. (Photo credit: Reuters)

WhatsApp ban: व्हाट्सऐप (WhatsApp) से आज हर कोई परिचित है. दुनिया भर में इस मैसेजिंग ऐप के अरबों यूजर्स हैं. एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप के लगभग 270 करोड़ यूजर्स हैं. रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि व्हाट्सऐप पर रोजाना 10 हजार करोड़ से अधिक मैसेज चैट किए जाते हैं. रोजाना 10 करोड़ से अधिक वॉइस कॉल भी इस पर की जाती हैं. अकेले भारत में व्हाट्सऐप के 53.58 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं, जो इसे व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा बाजार बनाते हैं. 

लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लोगों के बीच लोकप्रिय और भारी संख्या में यूजर्स के बावजूद व्हाट्सऐप कई देशों में बैन है यानी इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया है. चीन, नॉर्थ कोरिया जैसे देशों में सिक्योरिटी और अन्य कारणों से इस पर आंशिक रेस्ट्रिक्शन या पूरी तरह बैन लगाया गया है. व्हाट्सऐप पर पाबंदी 6 देशों में लगाया गया है. आइए जानते हैं ऐप के इस्तेमाल पर बैन लगाने की वजहों के बारे में.

Advertisment

Also read : Budget 2024: बजट में क्यों दी जाती है सब्सिडी, मोदी सरकार के 10 साल में खर्च बढ़ा या घटा

इन देशों में व्हाट्सऐप पर बैन लगाए जाने की क्या है वजह? 

चीन (China)

चीन की ग्रेट फायरवॉल (Great Firewall) कई विदेशी ऐप्स और वेबसाइट्स के एक्सेस पर रोक लगाती है. ग्रेट फायरवॉल ने व्हाट्सऐप को भी बैन किया है. व्हाट्सऐप पर यह बैन संचार को नियंत्रित करने और WeChat जैसे चीन के विकल्पों को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.

ईरान (Iran)

ईरान में समय-समय पर व्हाट्सऐप पर पाबंदी या बैन लगाई जाती है. राजनीतिक अशांति के दौरान ईरान सरकार संचार और सूचना की पहुंच को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर ऐप को ब्लॉक कर देती है.

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE)

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में व्हाट्सऐप की वॉयस और वीडियो कॉलिंग सेवाएं ब्लॉक हैं. अरब सरकार ने यह पाबंदी स्थानीय दूरसंचार कंपनियों को सपोर्ट करने के लिए लगाई है. एक अच्छी बात ये है कि अरब में व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा उपलब्ध है. इस पर पाबंदी नहीं है.

Also read : Free Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट कराने की क्या है अंतिम तारीख? फिर से बढ़ गई डेडलाइन

कतर (Qatar)

यूएई की तरह ही कतर में भी व्हाट्सऐप की वॉयस और वीडियो कॉलिंग सेवाएं ब्लॉक हैं. यहां भी टेक्स्ट मैसेजिंग चालू है, लेकिन कॉल्स पर प्रतिबंध देश की दूरसंचार कंपनियों का समर्थन करने के लिए लागू है.

नॉर्थ कोरिया (North Korea)

नॉर्थ कोरिया (North Korea) एक ऐसा देश है जहां इंटरनेट के लिए दुनिया की सबसे सख्त पॉलिसी हैं. वहां पर नागरिकों को इंटरनेट के जरिए दुनियाभर के लोगों से जुड़ने के लिए बेहद सीमित एक्सेस है और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि सूचना के प्रवाह रोका जा सके और सरकार संचार पर नियंत्रण बनाए रख सके.

सीरिया (Syria)

सीरिया में व्हाट्सऐप पर बैन है क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि देश के भीतर की बातें बाहर पहुंचें. इसके अलावा यह पाबंदी व्यापक इंटरनेट सेंसरशिप पॉलिसी का हिस्सा है.

Whatsapp