/financial-express-hindi/media/post_banners/ln11ntnDBK2vay6vXgeP.jpg)
WhatsApp Update: इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, विंडोज यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप को लेटेस्ट वेरिएंट में अपडेट करना होगा और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में दिखने वाले ग्रुप कॉल आइकन पर क्लिक करना होगा.
WhatsApp Update for windows: व्हाट्सऐप विंडोज के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है जो तेजी से लोड होता है. इस बार इसमें ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा जिससे व्हाट्सऐप और विंडोज यूजर्स पहले से परिचित होंगे. लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि विंडोज के लिए बनाए गए खास WhatsApp का इस्तेमाल कर यूजर्स अब एक साथ 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉयस कॉल और 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल का लुत्फ उठा सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, विंडोज यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप को लेटेस्ट वेरिएंट में अपडेट करना होगा और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में दिखने वाले ग्रुप कॉल आइकन पर क्लिक करना होगा. इन स्टेप्स के जरिये ही यूजर्स अपने हिसाब से लोगों का चयन कर सकते हैं, जिनसे वो ग्रुप कॉल करना चाहते हैं. वॉट्सऐप का कहना है कि वह समय के साथ इन लिमिट्स को बढ़ाएगा ताकि यूजर्स चैट एप में ग्रुप कॉल्स में और लोगों को ऐड कर सकें.
Android और iOS यूजर्स पहले से उठा रहे हैं इसका फायदा
Android और iOS यूजर्स के पास मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिये 32 लोगों को ग्रुप कॉल और 8 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती थी. हालांकि यह नया अपडेट ई विंडोज यूजर्स के बातचीत के अनुभवों में और इजाफा करेगा क्योंकि अब वह भी एक साथ कई लोगों से बातचीत कर सकते हैं. अपनी मल्टी-डिवाइस क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए, व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड टैबलेट्स के लिए एक नया व्हाट्सऐप बीटा अनुभव और मैक डेस्कटॉप के लिए एक नया ऐप भी घोषित किया है जो तेजी से लोड होता है.
कुछ दिनों पहले ये फीचर्स भी जोड़े गए थे
व्हाट्सऐप ने ग्रुप चैट की शुरुआत साल 2011 में की. उसके बाद से व्हाट्सऐप डेवलपर्स ने गुजरते समय के साथ ग्रुप चैट में यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बदल किए. साथ ही इस पापुलर इंस्टेंट मैनेजिंग ऐप में तमाम नए फीचर जोड़े गए. अभी कुछ दिनों पहले एंड्रॉयड और आईफोन पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे बीटा यूजर के लिए नया फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध कराया गया था. इस नए फीचर की मदद से चैट ग्रुप को बड़े आसानी से मैनेज किया जा सकेगा. इसने व्हाट्सऐप के ग्रुप चैट में पार्टिसिपेंट को मैनेज करना काफी आसान बना दिया है. बिना ग्रुप एडमिन की मंजूरी के ग्रुप में कोई भी पार्टिसिपेंट दखल नहीं कर सकेगा.