scorecardresearch

WhatsApp updates: व्हाट्सऐप कर रहा बड़े अपडेट की तैयारी, जल्द मिलेंगे ब्लर इमेज टूल और ग्रुप प्रोफाइल जैसे कई नए फीचर, चेक करें पूरी लिस्ट

WhatsApp के नए अपडेट से यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस के साथ ही मिलेंगे कई नए फीचर्स.

WhatsApp के नए अपडेट से यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस के साथ ही मिलेंगे कई नए फीचर्स.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp

WhatsApp rolls out Message Yourself feature for Android beta testers. (Photo Credit: Reuters)

WhatsApp updates: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने करोड़ों यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए हाल ही में कई अपडेट किये हैं. व्हाट्सऐप की ओर से आगे भी ऐसे अपडेट जारी रहेंगे. व्हाट्सऐप की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इमेज ब्लर टूल, फॉरवर्ड मीडिया कैप्शन समेत कई नए फीचर्स को और जोड़ा है.

रिटायरमेंट के लिए ये हैं तीन बेस्ट विकल्प, प्रीमियम भुगतान के तुरंत बाद शुरू हो जाती है पेंशन

Advertisment

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप जल्द ही ऐसे फीचर्स लाने वाली है, जो न सिर्फ यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी, बल्कि ऐप की मौजूदा कैपेसिटी को भी बढ़ाएंगे. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक नए अपडेट के बाद ग्रुप में चैट कर रहे मेंबर की प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी. इसके साथ ही व्हाट्सऐप में मैसेज योर सेल्फ का एक फीचर भी जोड़ा जाएगा. इस फीचर के जुड़ने के बाद यूजर्स किसी खास जानकारी को सेव करने के लिए खुद को मैसेज भेज सकेंगे. 

हाल ही में व्हाट्सऐप में कई अपडेट हुए हैं, जिनकी जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं. 

फॉरवर्ड मीडिया कैप्शन

व्हाट्सऐप ने अपने ताजा अपडेट में फॉरवर्ड मीडिया कैप्शन फीचर को जोड़ा है. फिलहाल यह फीचर की सुविधा कुछ चुनिंदा व्हाट्सऐप यूजर्स को दी जा रही है. इस फीचर का मकसद वीडियो, फोटो या डॉक्यूमेंट्स को फॉरवर्ड करते समय आपको कैप्शन जोड़ने की सुविधा देना है. 

ब्लर इमेज टूल

व्हाट्सऐप यूजर्स के संवेदनशील डेटा की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिये काम कर रहा है. नए अपडेट में व्हाट्सऐप में ब्लर टूल को जोड़ा जाएगा. इस टूल की मदद से यूजर्स चैट के दौरान शेयर किये गए किसी भी संदेश को ब्लर यानी धुंधला कर सकते हैं.

Nokia G60 5G स्मार्टफोन लॉन्च, फ्री मिलेगा 3599 रुपये का इयरबड, चेक करें फीचर समेत तमाम खूबियां

ग्रुप प्रोफाइल फोटो

व्हाट्सऐप की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक नए अपडेट में कंपनी ग्रुप चैट के दौरान मेंबर की प्रोफाइल फोटो दिखाई देने के ऊपर काम कर रही है. इस फीचर के आने पर ग्रुप चैट में अब मेंबर का नाम नहीं, बल्कि उसकी प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी. 

मैसेज योर सेल्फ

व्हाट्सऐप के मुताबिक नए अपडेट में मैसेज योर सेल्फ का फीचर जोड़ा जाएगा. ताकि यूजर्स किसी भी खास मैसेज को आसानी से सेव कर सकेंगे. इससे पहलेपहले किसी को खुद को संदेश भेजने के लिए या तो एक समूह बनाना पड़ता था या किसी नाम से अपना नंबर सहेजना पड़ता था।

Mobile App Whatsapp Updates Whatsapp