scorecardresearch

Nothing Phone 2 और OnePlus 11R में से कौन है बेहतर, चेक करें बैटरी, कैमरा और डिजाइन समेत सभी स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 2 and OnePlus 11R: नथिंग फोन 2 अपने सेगमेंट में कड़ा मुकाबला होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

Nothing Phone 2 and OnePlus 11R: नथिंग फोन 2 अपने सेगमेंट में कड़ा मुकाबला होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
e00ec25b-4cfa-4a69-a2f9-d3b8371f3c58

Nothing Phone 2 and OnePlus 11R: आइये जानते हैं नथिंग फोन 2 और वनप्लस 11आर एक दूसरे के मुकाबले कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Nothing Phone 2 and OnePlus 11R: नथिंग फोन 2 अपने सेगमेंट में कड़ा मुकाबला होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इसका मुकाबला वनप्लस 11आर से है, जो वनप्लस के लिस्ट में एक पावरफुल फोन माता जाता है. नथिंग फोन 2 का ट्रांसपेरेंट डिजाइन खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पर्याप्त होंगी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा. लेकिन आइये जानते हैं दोनों फोन एक दूसरे के मुकाबले कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

डिजाइन

नथिंग फोन 2 का  ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन इसको अपने सेगमेंट में सबसे अलग खड़ा करता है. हालांकि सबसे बुनियादी स्तर पर फोन में ग्लास बैक और मेटल से बना फ्रेम है. यह IP54 रेटेड है इसलिए इसमें आपको डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस देखने को मिलता है. वनप्लस 11आर एक तरह से प्रीमियम वनप्लस 11 से मिलता-जुलता है और इसकी बॉडी ग्लास से बनी है, लेकिन फ्रेम प्लास्टिक से बना है. नथिंग फोन 2 में पीछे की तरफ ग्लिफ़ एलईडी हैं जबकि वनप्लस 11आर में अलर्ट स्लाइडर है.

डिस्प्ले

Advertisment

नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच का फ्लैट एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले है और यह कंटेंट के आधार पर 1-120 हर्ट्ज तक जा सकता है. इसमें रिज़ॉल्यूशन 1080p है और यह HDR मोड में 1600nits (आउटडोर 1000nits) तक जा सकता है. वनप्लस 11R में 1.5k रेजोल्यूशन और एडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. पैनल अधिकतम 1,450nits की चमक प्रदान कर सकता है और HDR10+ प्लेबैक को सपोर्ट करता है.

Also Read: SIAM Report: पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री जून में 2% बढ़ी, कमर्शियल वाहनों की मांग में गिरावट

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

दोनों फोन एक ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड हैं. सॉफ्टवेर की बता करें तो दोनों फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित हैं और इसमें 3 प्रमुख ओएस और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है.

कैमरा

वनप्लस 11R में 50MP Sony IMX890 मुख्य सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसे 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो के साथ जोड़ा गया है. आगे की तरफ, फोन में 16MP का सेल्फी शूटर है. नथिंग फोन 2 में एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP Sony IMX890 मुख्य सेंसर और दूसरा 50MP अल्ट्रावाइड है. आगे की तरफ, फोन में 32MP का सेल्फी शूटर है.

Also Read: TCS Q1FY24 Result : टीसीएस का मुनाफा 16.8% बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये हुआ, 9 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का एलान

बैटरी/चार्जिंग

नथिंग फोन 2 में 4,700mAh की बैटरी है और यह 45W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग, साथ ही 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बॉक्स में आपको चार्जिंग ब्रिक नहीं मिलती है. वनप्लस 11R में 5,000mAh की बैटरी है और यह 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बॉक्स में कंप्लेंट चार्जर आता है.

भारत में कीमतें

नथिंग ने फोन 2 को तीन मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB/128GB वेरिएंट का दाम 44,999 रुपये, 12GB/256GB वेरिएंट का दाम 49,999 रुपये और 12/512GB वेरिएंट का दाम 54,999 रुपये है. वनप्लस 11R 8GB/128GB और 16GB/256GB के साथ 39,999 रुपये और 44,999 रुपये में उपलब्ध है.

Oneplus Nothing