/financial-express-hindi/media/post_banners/2Ebfaptyqjii6URE4RDM.jpg)
Writosonic ने एक बेहद खास तरीके का कंटेंट जनरेटर पेश किया है. (Writosonic Web Screenshots)
Writesonic AI Article Writer 5.0: राइटसोनिक (Writesonic) ने एक बेहद खास तरह का AI आधारित कंटेंट जनरेटर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट कंटेंट जनरेटर-AI Article Writer 5.0 किसी भी मुद्दे पर फैक्ट चेकिंग और SEO आप्टिमाइजेशन प्रक्रिया अपनाकर ऑर्टिकल तैयार करके उपलब्ध कराने में सक्षम है. राइटसोनिक का AI आधारित कंटेंट जनरेटर (content generator) GPT-4 तकनीक से लैस है. दावा है कि इसकी मदद से कंटेंट क्रिएशन में तेजी आएगी. इसके अलावा ये कंटेंट जनरेटर प्लैगरिज्म फ्री आर्टिकल तैयार करने में भी सक्षम है.
कंटेंट रेपेटिशन की झंझट दूर करेगा का नया प्रोडक्ट
कंटेंट जनरेटर-AI Article Writer 5.0 टोन, गाइडलाइन, डाक्यूमेंट और डेटा प्वाइंट के आधार पर पर्सनल, फैक्ट चेक्ड और SEO ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल उपलब्ध कराने में सक्षम बताया जा रहा है. अपलोड किए गए दस्तावेज और उपलब्ध कराए गए लिंक से सीखने की क्षमता ही राइटसोनिक का AI Article Writer 5.0 बाकी अपने तरह के कंटेंट जनरेटर से काफी अलग है. दावा है कि राइटसोनिक का ये जनरेटर कंटेंट रेपेटिशन जैसे प्रमुख मुद्दे को खत्म करता है जिसका सामना आज के दौर में ज्यादातर AI आधारित कंटेंट जनरेटर करते हैं.
AI आधारित Botsonic भी पेश कर चुका है राइटसोनिक
इससे पहले राइटसोनिक ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई (AI) आधारित नया प्रोडक्ट बॉटसोनिक (Botsonic) लॉन्च किया था जो देश का पहला ChatGPT आधारित नो-कोड चैटबॉट बिल्डर (no-code AI chatbot builder) रहा है. Botsonic AI चैटबॉट बिल्डर भी GPT-4 तकनीक से लैस है. दावा किया गया कि इसकी मदद से उद्योगों का काम आसान हो जाएगा. मिसाल दिया गया कि किसी इंडस्ट्री में रोजाना की जाने वाली पूछताछ संबंधी कामकाज को हैंडल में जितना समय खर्च होता है बॉटसोनिक के इस्तेमाल से 80 फीसदी समय को बचाया जा सकता है. ये भी दावा किया गया कि ChatGPT आधारित राइटसोनिक का यह चैटबॉट बिल्डर इंडस्ट्री के किसी भी काम को महज 2 मिनट के भीतर बड़े आसानी से कर सकेगा.