scorecardresearch

Xiaomi Fan Festival 2024 आज से शुरू, सेल में श्याओमी-रेडमी फोन, टीवी समेत इन सामानों पर मिल रहा 65% तक का डिस्काउंट, फुल डिटेल

Xiaomi Fan Festival 2024 की आज से शुरूआत हो चुकी है और यह 12 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान श्याओमी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट, अमेजन, श्याओमी होम व रिटेल स्टोर से कम कीमत में स्मार्टफोन, टीवी जैसे कंपनी (श्याओमी-रेडमी) के तमाम प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

Xiaomi Fan Festival 2024 की आज से शुरूआत हो चुकी है और यह 12 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान श्याओमी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट, अमेजन, श्याओमी होम व रिटेल स्टोर से कम कीमत में स्मार्टफोन, टीवी जैसे कंपनी (श्याओमी-रेडमी) के तमाम प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Xiaomi Fan Festival 2024

भारत में श्याओमी ने साल 2014 में कदम रखा था.

श्याओमी फैन फेस्टिवल 2024 (Xiaomi Fan Festival 2024) की घोषणा हो गई है. फोन बनाने वाली चीन की कंपनी श्याओमी ने बताया कि इस फेस्टिवल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्ट टेलीविज़न, स्मार्ट होम और AIoT इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स को शानदार डील्स के साथ भुनाने का मौका होगा. एन्युअल प्रमोशनल फेस्टिवल में चुनिंदा सामान पर भारी डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकेगा. श्याओमी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. उसके बाद सेनअबतक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हर साल अपना स्थापना दिवस खास तरीके सेलिब्रेट करती आ रही है. इस बार ये फेस्टिवल एक हफ्ते तक चलेगी, जो कंपनी की एन्युअल प्रमोशल सेल है. बता दें कि श्याओमी ने भारत में साल 2014 में कदम रखा था.

Xiaomi Fan Festival 2024: कब से कब तक चलेगी सेल

इस साल यानी 2024 में कंपनी अपना 14वां सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर एक हफ्ते तक श्याओमी फैन फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. आज से Xiaomi Fan Festival 2024 की शुरूआत हो चुकी है और यह 12 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान श्याओमी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट, अमेजन, श्याओमी होम व रिटेल स्टोर से कम कीमत में स्मार्टफोन, टीवी जैसे कंपनी (श्याओमी-रेडमी) के तमाम प्रोडक्ट खरीदे जा सकेंगे.

Advertisment

Xiaomi Fan Festival 2024: सेल में किन प्रोडक्ट पर मिलेगी छूट

Xiaomi की ओर बताया गया है कि सेल में Xiaomi और Redmi, दोनों प्रोडक्ट्स पर शानदार डील और छूट उपलब्ध होगी. इस दौरान श्याओमी-रेडमी के स्मार्टफोन, स्मार्ट टेलीविज़न, स्मार्ट होम और AIoT इकोसिस्टम कम कीमत में खरीदने का मौका होगा.

Also Read : Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 160 किमी, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक, सेल में मिलेंगे ढेरों फायदे

Xiaomi प्रमोशनल सेल इवेंट के दौरान भारी छूट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के तहत कंपनी के पुराने प्रोडक्ट पर उचित लाभ मिल सकेगा.

Xiaomi Fan Festival 2024: ये हैं ऑफर डिटेल

एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने बताया कि सेल के दौरान कुछ सामानों के बंडल्स के साथ ऑफर यानी छूट दी जाएगी, जिससे इन प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदा जा सकेगा.

सेल में Redmi Note 13 Pro Plus (8GB/256GB) और Redmi Watch 3 Active, दोनों प्रोडक्ट के बंडल को सिर्फ 31,998 रुपये में खरीद जा सकेगा. जिनकी बाजार में ओरिजनल कीमत 33,998 रुपये है.

Redmi Watch 3 Active और Redmi Buds 4 Active कॉम्बो प्रोडक्ट 8,998 रुपये से कम होकर 3,599 रुपये में उपलब्ध होंगे.

Redmi 12 5G फोन और Redmi बड्स 4 एक्टिव एक साथ 18,998 रुपये से कम होकर 12,998 रुपये में बिकेंगे.

Redmi 12 (6GB/128GB) फोन और Redmi Buds 4 Active बड्स 18,998 रुपये से कम होकर 11,998 रुपये में बेचा जाएगा.

Redmi Buds 4 Active बड्स और Mi USB Type C Cable (Black) की कीमत 3,298 रुपये से कम होकर 1,399 रुपये होगी.

सेल के दौरान Redmi 13C 5G फोन को सिर्फ 9,499 रुपये में खरीद जा सकेगा. इस कीमत पर फोन को पहली बार उपलब्ध कराया जाएगा.

Xiaomi Pad 6 (6GB/128GB) कीबोर्ड और पेन कॉम्बो के साथ 56,997 रुपये से कम होकर 33,997 रुपये में उपलब्ध होगा.

वैकल्पिक रूप से Xiaomi Pad 6 (6GB/128GB) कवर के साथ बंडल 42,998 रुपये से कम होकर 24,498 रुपये में बेचा जाएगा. स्मार्ट पेन विकल्प वाले उसी टैबलेट की कीमत 48,998 रुपये से घटकर 28,998 रुपये हो जाएगी. स्मार्ट पेन और स्मार्ट केस वाला बंडल 51,997 रुपये से घटकर 30,497 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

एक अहम बात, बिक्री बढ़ाने के लिए श्याओमी पूरे फेस्टिवल के दौरान हर दिन दोपहर में डेली प्राइस ड्रॉप (Daily Price Drop) और शाम 4 बजे से बिड टू विन (Bid to Win) की भी पेशकश करेगा.

Xiaomi