scorecardresearch

Xiaomi SU7: श्याओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा, फुल चार्ज पर 800 किमी चलेगी सेडान

Xiaomi SU7 ई-सेडान कार दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसका पहला वेरिएंट फुल चार्ज पर 668 किमी तक और दूसरा वेरिएंट 800 किमी तक ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी.

Xiaomi SU7 ई-सेडान कार दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसका पहला वेरिएंट फुल चार्ज पर 668 किमी तक और दूसरा वेरिएंट 800 किमी तक ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Xiaomi SU7

Xiaomi SU7 सेडान कार 'सुपर इलेक्ट्रिक मोटर' तकनीक आधारित है.

Xiaomi unveils first electric car : श्याओमी (Xiaomi) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटा उठाया. कंपनी की पहली ईवी एक सेडान कार है. कंपनी ने अपनी पहली ईवी का नाम SU7 रखा है. यहां SU का मतलब स्पीड अल्ट्रा (Speed Ultra) से है. इस मौके पर अपना मकसद जाहिर करते हुए चीन के स्मार्टफोन निर्माता ने दुनिया के टॉप पांच वाहन निर्माताओं में जगह बनाने की बात कही. अभी तक श्याओमी SU7 की कीमतों का एलान नहीं हुआ है. कंपनी के सीईओ के हवाले से समाचार एंजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि श्याओमी SU7 सेडान कार महंगी होगी. उन्होंने कहा कि कार में दिए गए फीचर के हिसाब से उचित कीमत रखी जाएगी .

टेस्ला, पोर्शे से तेज दौड़ेगी Xiaomi SU7

इस मौके पर श्याओमी के फाउंडर और सीईओ ली जुन (Lei Jun) ने बताया कि SU7 सेडान कार 'सुपर इलेक्ट्रिक मोटर' तकनीक आधारित है. सुपर इलेक्ट्रिक मोटर तकनीक से लैस श्याओमी की पहली ई-सेडान कार टेस्ला (Tesla cars) और पोर्श (Porsche EVs) के ईवी की तुलना में अधिक रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. 

Advertisment

चीन के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को ऊपर उठाने का प्रयास कर रहे श्याओमी के सीइओ इस दौरान कहा कि अगले 15 से 20 सालों में कड़ी मेहनत करके हम दुनिया के टॉप 5 वाहन निर्माताओं में जगह बनाना चाहते हैं.  उनका प्लान ये भी है वह एक ऐसी ड्रीम कार बनाएंगे जो पोर्शे और टेस्ला के वाहनों को टक्कर देगी.

Also Read : Upcoming Kia Cars in 2024: सोनेट फेसलिफ्ट से EV9 तक, नए साल में आने वाली किआ कारों की लिस्ट

Xiaomi SU7: सिंगल चार्ज पर कितनी है रेंज

श्याओमी SU7 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. वेरिएंट के आधार पर ड्राइविंग रेंज (Xiaomi SU7 Driving Range) की बात करें तो पहला वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर 668 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगी. इसका दूसरा वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 800 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं दूसरे टेस्ला की Model S सिंगल चार्ज पर 650 किमी तक ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक श्याओमी के सीइओ ने कहा कि SU7 कम तापमान में फास्ट-चार्जिंग कैपेबिलिटी दी गई है और यह एडवांस तकनीक से लैस है जो बर्फ गिरने जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्राब्लम्स को पहचानने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि श्याओमी की कारों में दी गई ऑटोनॉमस ड्राइविंग कैपेबिलिटी (autonomous driving capabilities) ऑटो इंडस्ट्री में सबसे आगे होंगी.

Electric Cars