/financial-express-hindi/media/post_banners/NIqArKqIPGBon6AGkKw9.jpg)
नए कलेवर और डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ यू-ट्यूब, कलर थीम्स के साथ ही मिलेगी जूम इन-जूम आउट की सुविधा
गूगल ने अपने पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब को नए कलेवर के साथ पेश किया है. इस नए डिजाइन में यूजर्स को अलग थीम्स के साथ ही जूम इन-जूम आउट की सुविधा दी जा रही है. कंपनी ने बीटा टेस्टिंग के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर नए फीचर्स तैयार किये हैं. इस साल की शुरूआत में कंपनी द्वारा इसका एलान किया गया था. YouTube ने इस साल फरवरी में अपना 17 वां जन्मदिन मनाया है.
ब्लॉगपोस्ट के जरिए दी गई जानकारी
यूट्यब की ओर से ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'आज से हम नये रूप और कई एडवांस फीचर्स के साथ अपनी सर्विस को पेश कर रहे हैं. इसमें वीडियो की क्वालिटी में सुधार होगा, जो यूजर्स को इमर्सिव एक्सपीरियंस कराएगा. इसके साथ ही वीडियो डिस्क्रिप्शन में दिखने वाले यूट्यूब लिंक्स का डिजाइन अब बटन की तरीके से दिखाई देगा.'
यूजर्स के सुझावों को ध्यान में रखा गया
यूट्यूब ने बताया कि नए डिजाइन में यूर्जस द्वारा दिये गए सुझावों को भी शामिल किया गया है. YouTube ने कहा कि हमने सोचा कि क्या इसमें एक छोटा सा बदलाव देने का समय आ गया है. इसलिए हमने दुनिया भर के हजारों दर्शकों से इनपुट इकट्ठा किए और उनके मुताबिक कुछ बदलाव किए हैं.
प्ले लिस्ट में मिलेगी ज्यादा डिटेल्स
वहीं डार्क थीम को लेकर कंपनी ने बताया कि इस थीम की वजह से वीडियो की क्वालिटी में सुधार होगा. यह नया डिजाइन मोबाइल, स्मार्ट टीवी और वेब पोर्टल पर उपलब्ध होगा. नए डिजाइन में आपको प्ले लिस्ट डार्क थीम में नजर आएगी, साथ ही प्ले लिस्ट में पहले के मुकाबले ज्यादा डिटेल्स दिखाई देगी.
केजरीवाल ने कहा, करेंसी नोट्स पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीरें छापने से होगी देश की तरक्की, पीएम को जल्द
subscribe बटन को भी रि-डिजाइन किया गया है
इसके साथ ही अब आपको यूट्यूब के लिंक बटन के रूप में दिखाई देंगे. साथ ही subscribe बटन को रि-डिजाइन किया गया है, इसके बटन की शेप और कंट्रास इस तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि आप इसे आसानी से देखा जा सके. यूट्यूब के नए पिंच टू जूम फीचर में iOS और एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स वीडियोज को जूम करके देख सकते हैं. इससे पहले यूट्यूब ने यह फीचर, टेस्ट के लिए सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर को दी थी.