/financial-express-hindi/media/post_banners/iwM8HzpVMpAgNXdtyZC2.jpg)
Youtube Update: यूट्यूब के इस फीचर से करोड़ों यूजर्स को भी फायदा मिलेगा. (File Photo)
Youtube Update: YouTube जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है जिससे करोडों यूजर्स को फायदा होने वाला है. यूट्यूब एक ऐसी फीचर लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिससे क्रिएटर्स को अन्य भाषाओं में वीडियो डब करने में मदद मिलेगा. गुरुवार को VidCon 2023 में, ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने घोषणा की कि वह इसके लिए Google के इन-हाउस एरिया 120 इनक्यूबेटर के प्रॉडक्ट अलाउड (Aloud) का उपयोग करेगा.
Youtube लेगा Google का मदद
पिछले साल, Google ने एक एआई-संचालित डबिंग प्रोडक्ट अलाउड पेश किया था, जो ऑटोमैटिकली एक वीडियो को ट्रांसक्राइब कर सकता है और उसका डब वर्जन तैयार कर सकता है. यह डब जेनरेट करने से पहले ट्रांसक्रिप्शन की रिव्यू और एडिटिंग करने का विकल्प भी प्रदान करता है. अब तक, कंटेंट क्रिएटर्स को विभिन्न भाषाओं में वीडियो बनाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था.
कंपनी का क्या है कहना?
ऊपर एम्बेड किया गया वीडियो अलाउड द्वारा डब किया गया है. ऑडियो ट्रैक बदलने के लिए, बस गियर आइकन पर क्लिक करें, ऑडियो ट्रैक पर टैप करें और वह भाषा चुनें जिसमें आप वीडियो सुनना चाहते हैं. अलाउड फिलहाल अंग्रेजी, पुर्तगाली और स्पेनिश में उपलब्ध है. हालांकि आने वाले भविष्य में इसमें हिंदी और बहासा इंडोनेशियाई जैसी और भाषाओं को जोड़ने की योजना है. यूट्यूब के क्रिएटर प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष अमजद हनीफ़ के अनुसार, सैकड़ों क्रिएटर्स ने टूल का परीक्षण शुरू कर दिया है और यह जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा. पिछले हफ्ते, YouTube ने कुछ Android और Google TVयूजर्स के लिए '1080p प्रीमियम' विकल्प शुरू किया था.