/financial-express-hindi/media/post_banners/Kb0t4ppNmFejgILSKNC9.jpg)
Youtube Update: अगर आप यूट्यूब से सर्च हिस्ट्री को ऑफ किये हैं तो संभव है कि यूट्यूब आपको वीडियो रिकमेन्डेशन देना बंद कर दे.
Youtube Update: यूट्यूब से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूट्यूब एक ऐसा कदम उठाने जा रहा है जो आपके प्राइवेसी संबंधित चिंताओं को और बढ़ा सकता है. अगर आप यूट्यूब से सर्च हिस्ट्री को ऑफ किये हैं तो संभव है कि यूट्यूब आपको वीडियो रिकमेन्डेशन देना बंद कर दे. इसका मतलब है कि अगर आप YouTube को अपनी देखने की आदतों पर नज़र रखने से रोकने का निर्णय लेते हैं, तो आपको रिकमेंड किया हुआ वीडियो नहीं देखने को मिलेगा.
कंपनी में क्या कहा?
अगर आप अपना YouTube पर सर्च हिस्ट्री को ओपन नहीं करते हैं, तो आप केवल सर्च बार और बाईं ओर का गाइड मेनू देख पाएंगे, लेकिन रेकमेंडेड वीडियो की कोई फ़ीड नहीं देख पाएंगे. यूट्यूब ने इसके बारे में जानकारी एक ब्लॉग के जरिये दी है. YouTube ने कहा कि सर्च हिस्ट्री YouTube को अपने यूजर्स को वीडियो रेकमेंडेड करने में मदद करता है. इसमें कहा गया है कि नया बदलाव यूट्यूब फीचर्स को वीडियो रिकमेन्डेशन प्रदान करने के लिए सर्च हिस्ट्री ट्रैक करेगा और उन लोगों के लिए ये और फायदेमंद होगा जो ब्राउज करने के बजाय सर्च करना पसंद करते हैं. आप किसी भी समय अपनी YouTube सर्च हिस्ट्री सेटिंग बदल सकते हैं.
Also Read: World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो
टिकटॉक को हो सकता है फायदा
YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “आज से, अगर आपके पास YouTube सर्च हिस्ट्री बंद है और आपके पास पहले से कोई सर्च हिस्ट्री नहीं है तो वीडियो रिकमेन्डेशन फीचर बंद कर दी जाएगी. इसका मतलब यह है कि आज से, आपका होम फ़ीड बहुत अलग दिख सकता है. हालांकि आप कोई दूसरे विषय पर आसानी से सर्च कर वीडियो देख सकते हैं." हालांकि माना जा रहा है कि यूट्यूब के इस कदम से टिकटॉक और ट्विच जैसे प्रतिद्वंद्वी प्लेटफार्मों को फायदा पहुंचा सकता है. ये प्लेटफ़ॉर्म अपने यूजर्स की देखने की आदतों को ट्रैक नहीं करते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us