/financial-express-hindi/media/media_files/WOExnAAtnbS6T1QHTNyt.jpg)
Rajasthan 10th Result 2024: रिजल्ट की घोषणा के बाद, राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर लिंक एक्टिव हो जाएगा. (Image: PTI)
RBSE Rajasthan Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड ने इस हफ्ते की शुरूआत में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. इस बार 12वीं में 8.3 लाख से अधिक बच्चे सफल हुए. अब राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान किया जाना है. इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 10 लाख से अधिक बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल बोर्ड ने 2 जून को 10वीं के नतीजे जारी किए गए थे. 2023 में राजस्थान बोर्ड द्वारा 16 मार्च से 13 अप्रैल के बीच 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई गई थी और बोर्ड ने उस साल लगभग 50 दिन में रिजल्ट की घोषणा कर दी थी.
इस साल राजस्थान बोर्ड ने 7 मार्च से 30 मार्च के बीच 10वीं की परीक्षाएं आयोजित कराई थी. मैट्रिक यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 10 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं. परीक्षा समाप्ति के आज 55 दिन पूरे होने को हैं. अब तक राजस्थान बोर्ड के लाखों बच्चो अपनी 10वीं के नतीजों का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे मई के आखिर हफ्ते में आ सकते हैं. इंटरनेट पर यह भी दावा किया जा रहा है कि 30 मई के पहले राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि नतीजों को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. इस बार की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे 10वीं परीक्षा के नतीजों से जुड़ी जानकारी के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग के मंत्री मदन दिलावर और राजस्थान बोर्ड के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स अकाउंट पर अपनी नजर रख सकते हैं. एक्स पर राजस्थान बोर्ड का अकाउंट x.com/Rajasthanboard है. इसके अलावा बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से भी अपडेट ले सकते हैं.
Also read : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स पर मिल रहा बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न, फुल डिटेल
10वीं पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए बच्चों को कम से कम 33 फीसदी अंकों की जरूरत होगी. बच्चों को हर एक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक यानी ग्रेड डी लाना होगा. राजस्थान बोर्ड की ग्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 से 91 अंक पाने वाले छात्रों को A+, 90 से 76 अंक पाने वाले को A ग्रेड, 75 से 61 अंक पाने वाले छात्रों को B+, 60 से 41 अंक पाने वाले को C और 40 से 33 अंक पाने वाले छात्रों को D ग्रेड मिलेगा.
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कहां मिलेगा?
रिजल्ट की घोषणा के बाद, राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर लिंक एक्टिव हो जाएगा. इसके अलावा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे डिजिलॉकर ऐप और digilocker.gov.in से भी अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. वेबसाइट व डिजिलॉकर से राजस्थान बोर्ड 10वीं की प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड की जा सकती है. वहीं, ओरिजिनल मार्कशीट बाद में स्कूल से कलेक्ट करनी होगी.
RBSE 10th Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट?
रिजल्ट की घोषणा के बाद, इस बार परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स को अपना होंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए बच्चों को सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
अब होम पेज पर नजर आ रहे सेकेंडरी रिजल्ट के एक्विव लिंक पर क्लिक करना होगा. मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर भरना होगा और फिर सब्मिट पर क्लिक करना होगा.
ऐसा करते हीं सामने स्क्रीन पर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आ जाएगा. उसमें दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें.
अब अपनी डिजिटल मार्कशीट को डाउनलोड या सेव कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
रिजल्ट की घोषणा के लिए राजस्थान बोर्ड ने 2021 में बनाया था फार्मूला
बता दें कि बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर राजस्थान शिक्षा विभाग ने 2021 में एक फॉर्मूला तय किया था. इस फार्मूले के तहत राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 45 दिनों के भीतर जारी किए जाने की बात कही थी. इस फार्मूले पर तत्कालीन राज्य शिक्षा मंत्री ने मुहर लगाई थी. माना जा रहा है कि तय फार्मूले पर अमल करते हुए इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजों का एलान करीब 45 दिन में कर दिया. बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इस बार साइंस, ऑर्ट्स कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 865194 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 854064 बच्चों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 830,135 बच्चे सफल हुए. इस साल साइंस स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 97.75%, कॉमर्स का 98.95% और आर्ट्स का 96.88% रहा.