scorecardresearch

Chinmayee P Kumar

चिन्मयी पी. कुमार एक फाइनेंस पर फोकस करने वाली कंटेंट प्रोफेशनल हैं, जिनकी विशेषता है निवेशकों तक सही जानकारी पहुंचाना और निवेश से जुड़ी कहानियों को आसान बनाना. वे इक्विटी रिसर्च, पर्सनल फाइनेंस और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे जटिल विषयों को नए निवेशकों से लेकर अनुभवी निवेशकों तक सबके लिए सरल तरीके से पेश करती हैं. उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में चार साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने Share.Market by PhonePe में स्टॉक्स और ETF बास्केट ऑफरिंग्स के लिए कंटेंट स्ट्रैटेजी बनाई. यहां उनका काम प्रोडक्ट वॉकथ्रूज़, SEO ब्लॉग्स, एक्सप्लेनर वीडियोज़ और यूजर एजुकेशन से जुड़ा था, ताकि निवेश को आसान और उपयोगी बनाया जा सके. इससे पहले वे एसबीआई कैप सिक्योरिटीज (SBICap Securities) में ग्राहकों को रिटेल इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर सलाह देती थीं और नए निवेशकों व ट्रेडर्स को जोड़ती थीं. बतौर फ्रीलांसर उन्होंने वेल्थ मैनेजमेंट, पर्सनल फाइनेंस, ट्रेडिंग/इन्वेस्टिंग साइकोलॉजी और सस्टेनेबल फाइनेंस (फ्रांस और इटली पर स्पेशल फोकस के साथ) पर व्यापक लेखन किया है. इसके अलावा उन्होंने फाइनेंशियल एनालिस्ट्स के लिए ट्रेनिंग कंटेंट भी को-डेवलप किया है. चिन्मयी के पास NISM से PGPSM और बैंगलोर यूनिवर्सिटी से बीबीए (फाइनेंस) की डिग्री है. उनकी लेखनी हमेशा रिसर्च-आधारित, यूजर-फ्रेंडली और ज्ञानवर्धक होती है, जिसका उद्देश्य है – पाठकों को जागरूक, सक्षम और जुड़ा हुआ महसूस कराना. मुख्य क्षेत्र: इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स, इक्विटी रिसर्च, फाइनेंशियल एजुकेशन, फाइनेंशियल मार्केट्स, पर्सनल फाइनेंस, वेल्थ मैनेजमेंट.