scorecardresearch

Manuj Jain

मनुज जैन को एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में 17 साल का लंबा अनुभव है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की और साथ ही वे CFA Institute (USA) से CFA चार्टरहोल्डर भी हैं. वे ValueMetrics Technologies नामक एक फिनटेक प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर हैं. यह कंपनी वैल्यूएशन-आधारित एनालिसिस में विशेषज्ञ है और इक्विटी, डेट और गोल्ड समेत कई एसेट क्लास पर काम करती है. कंपनी का उद्देश्य है – विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन और सेक्टर्स पर सटीक वैल्यूएशन इनसाइट्स प्रदान करना, जिससे फाइनेंशियल इंटरमीडियरीज (financial intermediaries) डेटा-आधारित फैसले ले सकें और डायनैमिक एसेट एलोकेशन में मदद पा सकें. इससे पहले मनुज WhiteOak Capital Asset Management Company में डायरेक्टर और हेड ऑफ प्रोडक्ट्स के पद पर काम कर चुके हैं. यहां उनकी जिम्मेदारियों में शामिल था – प्रोडक्ट-लेवल स्ट्रैटेजी तैयार करना, क्वांट-बेस्ड वैल्यूएशन मॉडल्स बनाना, एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजीज़ को डिजाइन करना, फंड रिव्यू करना और प्रोडक्ट कम्युनिकेशन की अगुवाई करना. उनके विचार और विश्लेषण – SIP एनालिसिस, मल्टी-एसेट एलोकेशन कॉन्सेप्ट्स और मार्केट इनसाइट्स पर – बड़े पैमाने पर मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर और प्रकाशित किए गए हैं. WhiteOak से पहले, वे ICICI Prudential Asset Management Company में हेड ऑफ स्ट्रैटेजिक प्रोडक्ट्स थे, जहां उन्होंने प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट्स की एक टीम का नेतृत्व किया. मनुज को बिजनेस कम्युनिटी में एक सम्मानित विशेषज्ञ के रूप में पहचाना जाता है. वे अक्सर राष्ट्रीय स्तर के बिजनेस अखबारों और मैग्ज़ीन में लिखते रहते हैं. उनके विचार और विश्लेषण नियमित रूप से देश के बड़े बिजनेस चैनलों और मीडिया प्रकाशनों में प्रकाशित होते हैं, जहां वे उद्योग के अहम ट्रेंड्स पर विशेषज्ञ के तौर पर अपना नजरिया शेयर करते हैं. मनुज अब तक भारत के 90 से ज्यादा शहरों की यात्रा कर चुके हैं और 1,000 से अधिक सेमिनार आयोजित कर चुके हैं.