scorecardresearch

2024 Bajaj Pulsar N125 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई बाइक में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

बजाज ऑटो ने हाल ही पुष्टि की है कि वह जून में देश की पहली CNG बाइक पेश करेगी. इस साल के अंत तक 400cc वा्ली प्रीमियम पल्सर बाइक लॉन्च करने की पुष्टि की है.

बजाज ऑटो ने हाल ही पुष्टि की है कि वह जून में देश की पहली CNG बाइक पेश करेगी. इस साल के अंत तक 400cc वा्ली प्रीमियम पल्सर बाइक लॉन्च करने की पुष्टि की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj-Pulsar-N125

Bajaj Pulsar N125 spied: नई बजाज पल्सर N125 टेस्टिंग के दौरान पहली बार नजर आई है. (Image: YouTube/The Fat Biker)

2024 Bajaj Pulsar N125 spied for first time : बजाज पल्सर सीरीज सहित तमाम मॉडल्स पर काम कर रही है. बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज नई जनरेशन वाली पल्सर के लाइनअप विस्तार पर काम कर रही है ताकि नई गाड़ियां पुरानी मॉडल की आसानी से ले सकें. फिलहाल बिगेस्ट पल्सर 250 मॉडल्स की सिबलिंग्स - N250 और F250 हैं. हालांकि, क्वार्टर-लीटर सिबलिंग के ऊपर एक और बड़ी पल्सर होगी.

इसी तरह, पुरानी NS125 को छोड़कर पल्सर N150 रेंज में सबसे छोटी नई पीढ़ी वाली पल्सर है. लेकिन बजाज N150 के नीचे एक छोटा मॉडल ला सकती है. हाल ही में, कथित तौर पर पल्सर N125 टेस्टिंग के दौरान नजर आई है और उसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं. पूरी तरह से ढकीं अपकमिंग बाइक के बारे में कोई विशेष विवरण नहीं बताती है.

Advertisment

Also Read : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का महाजुटान, राहुल गांधी, पवार, ठाकरे समेत ये नेता रैली में होंगे शामिल

2024 Bajaj Pulsar N125: अनुमानित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

विजुअल की बात करें तो हेडलैंप क्लस्टर और बेज़ेल सहित फ्रंट एंड बाकी पल्सर N मॉडल से काफी अलग नजर आता है. हालांकि, साइड और रियर विजुअल काफी हद तक नई-पीढ़ी वाली पल्सर के जैसे लगती है. साथ ही लेटेस्ट बॉडी पैनल, स्प्लिट सीट्स, फ्लोटिंग टेल सेक्शन, स्पिट पिलियन ग्रैब रेल, ट्विन एलईडी टेललैंप और एग्जॉस्ट भी समान दिखती है.

हार्डवेयर के लिहाज से देखें तो पल्सर प्रोटोटाइप को टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रेड मोनो-शॉक से लैस देखे जा सकते हैं, साथ ही दोनो एंड पर 17 इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस रबर मिल सकते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक और मदद के लए सिंगल-चैनल एबीएस दिए होंगे.

उम्मीद है कि नई पल्सर N125 के लिए बजाज एक नया 125cc इंजन विकसित करेगा. अभी तक, पल्सर NS125 में 124.45cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 11.8 bhp का पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरी तरफ पुरानी पल्सर 125 में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 11.64 bhp का पावर और 10.80 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Bajaj Pulsar