scorecardresearch

Force Gurkha 3 Door, 5 Door के लिए बुकिंग शुरू, नई SUV की डिजाइन, फीचर समेत हर डिटेल

Force Gurkha 3 Door, 5 Door के लिए आज बुकिंग शुरू हो चुकी है. दोनों SUV को 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री-बुक किया जा सकता है. वाहन निर्माता की ओर से जल्द ही दोनों कारों की कीमतों का खुलासा किया जाएगा.

Force Gurkha 3 Door, 5 Door के लिए आज बुकिंग शुरू हो चुकी है. दोनों SUV को 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री-बुक किया जा सकता है. वाहन निर्माता की ओर से जल्द ही दोनों कारों की कीमतों का खुलासा किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Force Gurkha 5 Door, 3 Door

खरीदार फोर्स गुरखा 5 डोर, 3 डोर के लिए अपने नजदीकी शोरूम या फोर्स मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन टोकन खरीद सकते हैं. (Image: instagram/forcemotors)

फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने आखिरकार अपनी अपकमिंग SUV- फोर्स गुरखा 5 डोर (Force Gurkha 5-door) का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी फोर्स मोटर्स ने अपनी इस SUV के अपडेटेड 3 डोर वर्जन का खुलासा भी कर दिया है. वाहन निर्माता मई के पहले हफ्ते में दोनों मॉडल्स की कीमतों का एलान कर सकती है. मिड-मई दोनों नई SUV की डिलीवरी शुरू हो सकती है. फिलहाल आज से इनकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है. खरीदार फोर्स गुरखा 5 डोर और फोर्स गुरखा 3 डोर के लिए अपने नजदीकी शोरूम जाकर या फोर्स मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन टोकन खरीद सकते हैं. कंपनी ने बुकिंग के लिए टोकन की कीमत 25,000 रुपये तय कर रखा है. बुकिंग से जुड़ी जानकारी सोमवार को फोर्स गुरखा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिए.

Force Gurkha 3 Door, 5 Door SUV: डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें को फोर्स गुरखा 3-डोर की लंबाई 3,965 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,080 मिमी, व्हीलबेस 2,400 मिमी और टर्निंग रेडियस 5.5 मीटर है. फोर्स गुरखा 5-डोर की लंबाई 4,390 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,095 मिमी, व्हीलबेस 2,825 मिमी और टर्निंग रेडियस 6.3 मीटर है.

Advertisment

Also Read : Bajaj Pulsar 400 की डिटेल हुई लीक, लॉन्च से पहले जानिए प्रीमियम बाइक की खासियत

Force Gurkha 5 Door, 3 Door SUV: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड गुरखा काफी हद तक मौजूदा मॉडल के जैसी दिखती है. लेकिन इस SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. फोर्स गुरखा 5-डोर वर्जन भी काफी हद तक 3-डोर वेरिएंट के जैसी नजर आ रही है लेकिन इसके रियर वाले हिस्से में एक एक्ट्रा डोर सेट मिलता है. नई SUV में 233 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 35 डिग्री ग्रेडएबिलिटी (gradability), 700-mm का वॉटर वेडिंग कैपेसिटी (water wading capacity) और नई कार में नए डिजाइन वाले 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.

एक्सटीरियर में देखें तो नई SUV में लेथरिंग के साथ सिंगल स्लेट ग्रिल, फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर, DRL के साथ सर्कुलर LED हेडलैंप्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट्स, स्नॉर्केल (snorkel), रुफ रैक, चंकी व्हीक ऑर्चेज, ब्लैक कल में डोर हैंडल्स, वर्टिकली स्टेक्ड टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड लैडर, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और टो-हुक (tow hook) शामिल हैं.

Also Read : EPF Withdrawal: नौकरी करते हुए भी प्रॉविडेंट फंड से निकाल सकते हैं पैसे, इन कामों के लिए मिलता है एडवांस

इंटीरियर की बात करें तो दोनों SUV में एक जैसे डैशबोर्ड लेऑउट नजर आते हैं. इनमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, टील्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीरिंग, रूफ माउंटेड रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, पावर विंडो, डुअल एडबैग, EBD के साथ ABS, TPMS, शिफ्ट ऑन फ्लाई 4x4 सिस्टम मिलते हैं. 5-डोर गुरखा में सेकेंड रो के लिए बेंच सीट (bench seats) और थर्ड रो के लिए कैप्टन सीट्स दिए गए हैं.

New Force Gurkha SUV: इंजन स्पेक्स, कलर और वारंटी

नई गुरखा SUV में मर्सिडिज डेराइव्ड FM2.6 CR, 4-सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 138bhp का पावर और 320nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ सिर्फ एक 5 स्पीड मैनुअल विकल्प दिया गया है. खरीदारों के पास यह कार चुनने के लिए कई कलर विकल्प में आएगा. जिसमें ग्रीन, रेड, व्हाईट और ब्लैक कलर शामिल है. फोर्स मोटर्स गोरखा पर 3 साल या 1.5 लाख किमी की वारंटी, 4 फ्री सर्विस और 1 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस की पेशकश कर रही है.

Force Motors