/financial-express-hindi/media/media_files/lZe654dVgsxnsfD4k0Ze.jpg)
2024 Hyundai Creta: कंफर्ट और आसान हैंडलिंग के लिए इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके साथ ही नई कार अब स्मार्ट सेंस ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस है.
New Hyundai Creta 2024 has launched in India: हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट-अवेटेड नई क्रेटा (2024 Hyundai Creta) को लॉन्च किया. नई क्रेटा की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. लेटेस्ट हुंडई क्रेटा की डिजाइन में अहम बदलाव किए गए हैं. कंफर्ट और आसान हैंडलिंग के लिए इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके साथ ही नई कार अब स्मार्ट सेंस फीचर्स ADAS से लैस है. नई क्रेटा की माइलेज 21.8 किमी प्रति लीटर तक है. आइए इस कार के बारे में विस्तार से जानते हैं.
2024 Hyundai Creta: प्राइस लिस्ट
नई हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके टॉप वेरिएंट को 19.99 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. तीन इंजन विकल्प के साथ यह कार कई ट्रिम में उपलब्ध है. यहां वेरिएंट के आधार पर प्राइस लिस्ट शेयर की गई है.
2024 Hyundai Creta: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो भारतीय बाजार में पेश की गई नई क्रेटा की डिजाइन अंतराष्ट्रीय बाजार में दिखने वाली हुंडई क्रेटा SUV से मिलती जुलती है. इसमें वर्टिकल स्टैक हेडलाइट्स (vertically stacked headlights) और पैरामीट्रिक ग्रिल (new parametric grille) दी गई है, साथ ही फ्रंट में DRLs भी लगें हैं. अपडेटेड बंपर डिजाइन और फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ नई क्रेटा की लुक और शानदार हो गई है.
कार के रियर वाले हिस्से की डिजाइन देखें तो नई क्रेटा कार में टेल लैंप के साथ डिजाइन थीम पुराने मॉडल के समान है. अब भी बूट पर स्ट्रिप नजर आती है. रियर बंपर की डिजाइन में बदलाव किया गया है और अब यहां पर बड़े साइज का स्किड प्लेट है. नई हुंडई क्रेटा 6 मोनो-टोन और एक ड्यूल-टोन कलर विकल्प में बाजार में आएगी. रूफ रेक के साथ क्रेटा 4,330 मिमी लंबी, 1,790 मिमी चौड़ी और 1,635 मिमी उंची है. इसका व्हीलबेस 2,610 मिमी का है.
2024 Hyundai Creta: इंजन स्पेक्स और माइलेज
नई क्रेटा में तीन इंजन विकल्प में आ रहा है. जिसमें पहला 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन और तीसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. पेट्रोल और डीजल इंजन 113bhp का पावर जनरेट करते हैं. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ कई विकल्प- मैनुअल, ऑटोमैटिक, CVT, DCT और क्लचलेस मैनुअल जोड़े गए हैं. माइलेज की बात करें तो यह कार एक लीटर फ्यूल में अधिकतम 21.8 किमी की दूरी तय करने का दावा करती है. यहां इंजन स्पेक्स और माइलेज से जुड़े डिटेल दिए गए हैं.
नई क्रेटा का मुकाबला भारत में नई किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों से होगा.