/financial-express-hindi/media/media_files/8sc1tlegRQ242xWiBJd5.jpg)
Special Loans for EVs: नई इलेक्ट्रिक कारें खरीदने के लिए कई भारतीय बैंक स्पेशल इंटरेस्ट रेट पर कार लोन देने की पेशकश कर रहे हैं. ब्याज दर के अलावा भी इनमें कई फायदे ऑफर किए जा रहे हैं. (Image : Pixabay)
Many banks are offering special interest rates for buying EVs: भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electic Vehicles) की तादाद लगातार बढ़ रही है. नई इलेक्ट्रिक कारें न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि सेफ भी मानी जा रही हैं. जिसकी वजह से इनमें लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है. साथ ही ईवी चलाने वालों को यह खुशी भी मिलती है कि वे पर्यावरण के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि सरकार भी ईवी को बढ़ावा देना चाहती है. इन तमाम कारणों से अगर आप भी एक नई ईवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऐसा करने की एक और वजह हम बता देते हैं. दरअसल, देश के कई बैंक अब नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए स्पेशल इंटरेस्ट रेट पर कार लोन (Car Loans) भी मुहैया कराने लगे हैं, जिनमें से कुछ की जानकारी हम आपको यहां दे रहे है.
SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन का फेस्टिवल धमाका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सभी श्रेणी के ग्राहकों को नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आम कार लोन के लिए लागू ब्याज दर में 25 बीपी की अतिरिक्त रियायत प्रदान करता है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 31 जनवरी 2024 तक ऐसे कार लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस का लाभ भी दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक कारों के लिए दिए जा रहे एसबीआई ग्रीन कार लोन (SBI Green Car Loan For Electric Cars) पर ब्याज की दर 8.75 फीसदी से 9.45 फीसदी तक ऑफर की जा रही है. इतना ही नहीं, एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक चुनिंदा ईवी कारों पर उनकी ऑन रोड प्राइस के 90 से 100 तक लोन मिल सकता है.
पीएनबी ग्रीन कार लोन
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी स्पेशल ग्रीन कार लोन (Green Car E-Vehicle Loan) ऑफर कर रहा है. बैंक नई ईवी की पूरी एक्स-शोरूम कीमत को फाइनेंस कर रहा है. बैंक नए E-Vehicle के लोन पर कोई प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंटेशन फीस भी चार्ज नहीं कर रहा है. बैंक ईवी के लिए फ्लोटिंग रेट वाले कार लोन पर 8.75 फीसदी सालाना और फिक्स्ड इंटरेस्ट वाले कार लोन पर 9.75 फीसदी ब्याज ले रहा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्रीन कार लोन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) भी अपनी इलेक्ट्रिक ग्रीन कार लोन स्कीम (electric green car loan scheme) पर कोई प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज नहीं ले रहा है. इन कारों पर बैंक अपने मौजूदा महा सुपर कार लोन स्कीम की दरों पर 0.25 फीसदी की छूट दे रहा है. महा सुपर कार लोन स्कीम की मौजूदा ब्याज दरें 8.8 फीसदी से 13 फीसदी के बीच हैं. ब्याज की वास्तविक दर कर्ज लेने वाले के CIBIL स्कोर पर निर्भर करती है. इसके अलावा बैंक ग्रीन कार लोन पर प्री-पेमेंट, प्री-क्लोजर, पार्ट-पेमेंट चार्ज भी नहीं ले रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ग्रीन माइल्स स्कीम
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) अपनी ग्रीन माइल्स (Green Miles) स्कीम के तहत ईवी के लिए 9.15 फीसदी से 12.25 फीसदी तक ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. ब्याज की वास्तविक दरें कर्ज लेने वाले के क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होती हैं. इसके अलावा अगर आप लोन को अपनी कमाई के जरिए पहले खत्म करना चाहते हैं, तो कोई प्री-पेमेंट पेनाल्टी भी नहीं देनी पड़ेगी.