scorecardresearch

7000 रुपये से कम बजट में आया Infinix Smart 8 फोन, 50MP कैमरा, दमदार बैटरी समेत इन फीचर से है लैस

Infinix Smart 8 फोन को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसे चुनिंदा कार्ड से सिर्फ 6,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फ्लिपकार्ट पर फोन की बिक्री सोमवार से शुरू होगी.

Infinix Smart 8 फोन को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसे चुनिंदा कार्ड से सिर्फ 6,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फ्लिपकार्ट पर फोन की बिक्री सोमवार से शुरू होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Infinix smart 8 Launched

चुनिंदा कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड (Flipkart Axis Bank Card) से खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ उठाया जा सकेगा. (Image: Flipkart)

Infinix Smart 8 Launched: इनफिनिक्स ने नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. स्मार्ट 8 सीरीज में  कंपनी का यह दूसरा फोन है. इससे पहले इनफिनिक्स ने स्मार्ट 8 एचडी लॉन्च किया था. लेटेस्ट Infinix Smart 8  स्मार्टफोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम है. नए फोन में Smart 8 HD वाले तमाम फीचर दिए गए हैं. इनफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की बिक्री सोमवार 15 जनवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. चुनिंदा कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड (Flipkart Axis Bank Card) से खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ उठाया जा सकेगा.

INFINIX SMART 8: नए फोन की कितनी है कीमत

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन कई कलर ऑप्शन- टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, रेनबो ब्लू और गैलेक्सी व्हाइट में आता है. नया फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है. मोस्ट स्टाइलिश इनफिनिक्स फोन को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. चुनिंदा कार्ड से फोन खरीदने पर ग्राहकों को छूट मिलेगा और वे सिर्फ 6,749 रुपये में नए फोन को ले सेकेंगे. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की बिक्री सोमवार 15 जनवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Advertisment

Also Read : Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी, कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? यहां से करें कनफ्यूजन दूर

INFINIX SMART 8: फोन इन फीचर्स है लैस

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है. IPS LCD स्क्रीन का रिजॉलूशन एचडी+ (1612 x 720 पिक्सल) है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180 Hz है. इसमें डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल दिया गया है. स्क्रीन के बाइटनेस को अधिकतम 500 निट्स घटाया बढ़ाया जा सकेगा. बेहतर परफार्मेंस के लिए नए फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. स्टोरेज को माइक्रोएडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा.

फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो लेटेस्ट इनफिनिक्स स्मार्ट 8 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का कैमरा प्राइमरी और AI लेंस शामिल है. फोन के बैक साइड में LED फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है. वीडियो कॉलिग और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है साथ ही इसमें भी प्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है.

Infinix Smart 8 फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 10W टॉइप सी चार्जिंग सपोर्ट है. सिक्योरिटी के लिए फोन अनलॉक बटन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि इस फीचर के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का यह पहला फोन है. इसमें AI फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं. पंच होल डिस्प्ले के पास इंटरैक्टिव मैजिक रिंग फीचर भी दिया गया है. यह फीचर भी सेगमेंट फर्स्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. लेटेस्ट  इनफिनिक्स फोन एंड्रॉयड (Android 13 Go) आधारित XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Smartphones