/financial-express-hindi/media/media_files/knuKQKfpbSP2nAG5qody.jpg)
2024 Renault Duster: नई रेनॉल्ट डस्टर की भारत में 2025 तक डेब्यू करने की उम्मीद है. (Image: Dacializate/YouTube)
नए जनरेशन वाली डस्टर भारत में रेनॉल्ट के लिए एक बेहद अहम कार है क्योंकि यह एक वक्त बाजार में कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी के लिए ब्रेडविनर थी. भारत में अपनी अनुपस्थिति के बावजूद, दूसरे जनरेशन की डस्टर विदेशी बाजारों में अपनी चमक जारी रखे हुए है.
नई रेनॉल्ट डस्टर का 29 नवंबर को ग्लोबल डेब्यू होने वाला है. विदेशी बाजार में लॉन्च से पहले तीसरे जनरेशन वाली डस्टर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. डस्टर की ये तस्वीरें कथित तौर पर रेनॉल्ट की सब्सिडियरी कंपनी डासिया द्वारा अपने आगामी लॉन्च इवेंट में जारी किए जाने वाले ट्रेलर या टीवी कमर्शियल सेट का हिस्सा है. हाल ही वायरल हुई तीसरी जनरेशन वाली डस्टर की तस्वीरों से डिजाइन के बारे में ठीक-ठाक जानकारी मिलती है. नई कार में मिलने वाली खूबियों के बारे में आइए जानते हैं.
Also Read: 2024 Kia Sonet facelift से दिसंबर में उठेगा पर्दा, नई कार इन खूबियों से होगी लैस
2024 Renault Duster: डिजाइन
कुछ साल पहले पेश किए गए डैसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट (Dacia Bigster concept) पर आधारित तीसरी पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर में पहले के कई डिजाइन एलिमेंट शामिल हैं. मिसाल के लिए, अपकमिंग डस्टर के हेडलाइट्स में वाई-आकार के एलईडी डीआरएल मिलेंगे. इसमें इलुमिनेटेड एलिमेंट्स और ग्रिल भी एक दूसरे से हेडलाइट्स से जुड़े होंगे.
जिन बाजारों में ये कार बेची जाती है, उसके अनुसार 'DC' लोगो को रेनॉल्ट के नए डबल डायमंड लोगो से बदल दिया जाएगा. स्कूप-आउट हुड, फ्लैट फ्रंट फेशिया और चंकी बम्पर SUV को आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक अपील देता है. डेसिया ने नई पीढ़ी की डस्टर में न्यूनतम क्रीज और लाइनों के साथ एक समान साइड प्रोफाइल बनाए रखा है.
हालांकि, थिक स्केयर क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील मेहराब SUV के आकर्षक रुख को बढ़ाते हैं. पीछे की तरफ, Y-आकार की थीम को टेललाइट्स में भी ले जाया गया है, पिछले मॉडल की तुलना में अपटेडेट टेलगेट का लुक बेहतर लगता है. अन्य विजुअल हाइलाइट्स में एक रूफ माउंटेड स्पॉइलर, रूफ रेल, ब्लैक-आउट बी और सी पिलर, खास तरह का रियर क्वार्टर ग्लास और डायमंड-कट, ड्यूल-टोन एलॉय व्हील शामिल हैं.