/financial-express-hindi/media/media_files/3UsfYVj38xyMDUZZvQ8Z.jpg)
2024 Kia Sonet: अपकमिंग किआ सोनेट फेसलिफ्ट कई बदलाव के साथ आने वाली है.
Kia Sonet facelift unveil next month: किआ सोनेट फेसलिफ्ट (2024 Kia Sonet facelift) के दिसंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉम्पैक्ट SUV की कीमतों का खुलासा अगले साल की शुरुआत में किया जाएगा. भारतीय बाजार में किआ सोनेट ने अगस्त 2020 में कदम रखा था. बताया जा रहा है कि यह इस SUV के लिए पहला अहम अपडेट होगा. आइए एक नज़र डालते हैं और जानते हैं कि 2024 सोनेट में क्या फीचर शामिल किए जाने की उम्मीद है.
Kia Sonet Facelift: एक्सटीरियर
सोनेट फेसलिफ्ट में फ्रंट फेशिया से शुरू होने वाले एक्सटीरियर में बदलाव किए जाएंगे, जिसमें अपडेटेड ग्रिल्ड, नया हेडलाइट लेआउट और रीडिजाइन डे टाइम रनिंग लाइट्स और फॉग लैंप्स मिल सकते हैं. उम्मीद के मुताबिक, 2024 सोनेट में अपडेटेड एलॉय व्हील, नया प्लास्टिक बॉडी पैनल, कनेक्टेड LED रियर लैंप और नए डिजाइन वाला टेलगेट होगा.
Also Read: स्कोडा स्लाविया और कुशाक का एलिगेंस एडिशन लॉन्च, कीमत, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल
Kia Sonet Facelift: एंटीरियर
2024 सोनेट के केबिन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर इसमें नया अपहोल्स्ट्री कलर कॉम्बिनेशन, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा. सोनेट में अपडेटेड स्विच, कंट्रोल पैनल और डैशबोर्ड डिज़ाइन देखने को मिलेगा.
Kia Sonet Facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन
मौजूदा मॉडल की तरह सोनेट फेसलिफ्ट में कई इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प बरकरार रहेंगे. एंट्री-लेवल वेरिएंट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया होगा. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 82bhp पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. मौजूदा मॉडल में 1-लीटर टर्बो इंजन विकल्प भी दिया गया है जो 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन रखा गया है.
नई फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प मिल सकता है जो 14bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया होगा.
किआ के किसी भी वाहन की तरह, सोनेट को सेफ्टी फीचर्स के साथ पैक किया जाएगा और 2024 वर्जन के 6 एयरबैग जैसे स्टैंडर्ड फीचर के साथ आने की उम्मीद है, इसका टॉप वेरिएंट हुंडई वेन्यू की तर्ज पर स्मार्ट सेंस फीचर ADAS के साथ आ सकता है.
Also Read: Pirce Hike: नए साल में महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें, जनवरी से 2% बढ़ जाएंगे ऑडी के दाम
Kia Sonet Facelift: मुकाबला
अपकमिंग सोनेट फेसलिफ्ट अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली- मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.