/financial-express-hindi/media/media_files/GZgEyOvl8WxaTLtHGAx7.jpg)
Festive season sales : इस साल त्योहारी सीजन के दौरान कंज्यूमर डिमांड में भारी उछाल के कारण गाड़ियों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. (File Photo : Indian Express)
Automobile retail sales soar to record high in festive season this year says FADA: इस साल त्योहारी सीजन के दौरान ट्रैक्टर के अलावा बाकी सभी गाड़ियों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये दावा ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन फाडा (FADA) ने किया है. संगठन की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान सभी गाड़ियों की बिक्री में कुल मिलाकर 19 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. संगठन के मुताबिक 42 दिनों के फेस्टिव सीजन में इस साल कुल मिलाकर 37,93,584 गाड़ियां बिकी हैं, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 31,95,213 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. इस साल त्योहारी सीजन 15 अक्टूबर को शुरू होकर और 25 नवंबर को खत्म हुआ.
पैसेंजर वेहिकल्स की बिक्री 10% बढ़ी
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने बताया है कि सिर्फ ट्रैक्टर को छोड़कर बाकी सभी गाड़ियों की बिक्री में साल-दर-साल (year-on-year) के आधार पर अच्छी खासी बिक्री देखने को मिली है. इस बिक्री की वजह फेस्टिव सीजन में उपभोक्ताओं की जबरदस्त डिमांड रही है, जिसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा संकेत माना जा सकता है. नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होकर धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त हुए त्योहारी सीजन में पैसेंजर वेहिकल्स यानी यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 5,47,246 यूनिट हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,96,047 यूनिट थी.
Also read : 2024 Kia Sonet facelift से दिसंबर में उठेगा पर्दा, नई कार इन खूबियों से होगी लैस
नवरात्रि में कमजोर प्रदर्शन, लेकिन दिवाली तक बदले हालात
फाडा के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘नवरात्रि के दौरान खराब प्रदर्शन के बावजूद दिवाली तक स्थिति में सुधार हुआ और 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.’’ उन्होंने कहा कि त्योहारी में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल्स (SUV) की मांग सबसे अधिक रही. इसी तरह दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर इस साल 28,93,107 यूनिट हो गया, जो 2022 में 23,96,665 यूनिट था. सिंघानिया ने बताया कि ‘‘कई सेगमेंट में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की गई. ग्रामीण क्षेत्रों ने खासतौर पर टू-व्हीलर्स की बिक्री में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई.
Also read : स्कोडा स्लाविया और कुशाक का एलिगेंस एडिशन लॉन्च, कीमत, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल
थ्री-व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन 41% बढ़ा
फेस्टिव सीजन के दौरान कॉमर्शियल वेहिकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 1,23,784 यूनिट हो गई. जबकि इसी दौरान थ्री-व्हीलर्स यानी तिपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 41 फीसदी बढ़कर 1,42,875 यूनिट हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,01,052 यूनिट था. हालांकि ट्रैक्टर की बिक्री में पिछले साल के फेस्टिव सीजन के मुकाबले मामूली कमी देखने को मिली है. पिछले त्योहारी सीजन में 86,951 ट्रैक्टर बिके थे, जबकि इस साल यह संख्या मामूली गिरावट के साथ 86,572 यूनिट हो गई. सिंघानिया ने बताया कि इस साल नवरात्रि के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री में 8.3 फीसदी की कमी देखी गई थी, लेकिन बाद में इसमें सुधार आया, जिसके चलते पूरे त्योहारी सीजन में सालाना आधार पर यह गिरावट 0.5 फीसदी तक सीमित रही.