/financial-express-hindi/media/media_files/wvi9ljdK93ZIdH0BUaL9.jpg)
New Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 बाइक के अपडेटेड वर्जन से पहले ही पर्दा उठा चुकी है.
Updated Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 बाइक के अपडेटेड वर्जन से पहले ही पर्दा उठा चुकी है लेकिन बाइक निर्माता की ओर से नए अवतार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया था. हालांकि अब से कुछ घंटे बाद नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमतें सामने आ जाएगी. साथ ही इसके लिए बुकिंग और टेस्ट राइड भी शुरू हो जाएगी. कंपनी कल यानी रविवार 1 सितंबर को नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमतों से पर्दा हटाएगी. कल से ही ग्राहक इसकी टेस्ट राइडिंग और बुकिंग कर सकेंगे. उससे पहले आइए जानते हैं बाइक में मिलने वाली खूबियों के बारे में.
इसमें नए ग्राफिक्स और नए कलर विकल्प मिलते हैं.
इसमें एलॉय व्हील्स और ट्यूबलैस टायर का विकल्प भी मिलता है.
इसमें स्टैंडर्ड ABS भी दिया जा सकता है.
डार्क और क्रोम वेरिएंट में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर दिया गया है.
बेस वेरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक हो सकता है.
इसमें J-सीरीज 349 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है.
यह इंजन 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है.
बाइक के फ्रंट वाले हिस्से में 41 mm टेलीस्कोपिक फॉर्क्स के साथ डबल डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम है.
रियर वाले हिस्से में 6-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल डबल शॉक एब्जार्बर है.
Also read : UPI Circle लॉन्च, अब एक यूपीआई से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट, ऐसे एक्विवेट होगा ये नया फीचर
2024 Royal Enfield Classic 350: वेरिएंट और कलर
अपडेटेड क्लासिक 350 बाइक हेरिटेज (Heritage), हेरिटेज प्रीमियम (Heritage Premium), सिग्नल्स (Signals), डार्क (Dark), एनराल्ट (Emerald) जैसे 5 प्रमुख वेरिएंट में उपलब्ध होगा. ये बाइक 7 कलर विकल्प में आ रही है. हेरिटेज लाइनअप मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू विकल्प में भी उपलब्ध होगी. हेरिटेज वेरिएंट की प्रीमियम रेंज मेंडेलियन ब्रॉन्ज (Medallion Bronze) में होगी. वहीं इसकी डार्क वेरिएंट में गन ग्रे (Gun Grey) और स्टेल्थ ब्लैक (Stealth Black) और सिग्नल्स वेरिएंट (Signals) कमांडो सैंड ट्रिम (Commando Sand trim) में उपलब्ध होगी. इसमें एक विशेष एमराल्ड रंग भी है जो सिर्फ टॉप मॉडल तक ही सीमित है.
2024 Royal Enfield Classic 350: इंजन स्पेसिफिकेशन
मौजूदा जनरेशन वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक 2021 में पेश की गई थी. उसके बाद से क्लासिक 350 में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक आधारित जे सीरीज 349cc इंजन को बरकरार रखा गया है. ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2 bhp का पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बेस वेरिएंट अभी भी सिंगल-चैनल ABS, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आते हैं. इसकी प्रीमियम वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर, दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
लेटेस्ट फीचर से लैस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में अब एलईडी लाइटिंग है, जिसमें हेडलैंप और टेल लाइट शामिल है. रॉयल एनफील्ड ने प्रतिष्ठित पायलट लाइट्स को भी एलईडी में अपग्रेड किया है. रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज में क्लासिक पहली बाइक है जो एलईडी लाइट जैसी स्टैंडर्ड फीचर के साथ आती है. इसके अलावा क्लासिक 350 के हाई वेरिएंट क्लच और ब्रेक लीवर, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और एलईडी संकेतक के साथ आते हैं. बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर गियर इंडिकेटर और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी है.