scorecardresearch

PM Modi on Budget 2024: पीएम मोदी ने बजट को बताया युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब, रोजगार के अनगिनत नए अवसर मिलने का दावा

PM Modi on Budget 2024: पीएम मोदी ने कहा, बजट में 3 करोड़ 'लखपति दीदी' का लक्ष्य और गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाने का एलान बेहद महत्वपूर्ण, टैक्स रिमीशन स्कीम से 1 करोड़ लोगों को लाभ.

PM Modi on Budget 2024: पीएम मोदी ने कहा, बजट में 3 करोड़ 'लखपति दीदी' का लक्ष्य और गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाने का एलान बेहद महत्वपूर्ण, टैक्स रिमीशन स्कीम से 1 करोड़ लोगों को लाभ.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Prime Minister Narendra Modi on Budget 2024

PM Modi on Budget 2024: पीएम मोदी ने अंतरिम बजट को एतिहासिक बताते हुए इसे गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग को एंपावर करने वाला बजट बताया है. (Photo : PTI)

Prime Minister Narendra Modi on Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के नए बजट को एतिहासिक बताते हुए कहा है कि इसमें किसानों, गरीबों और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काफी जोर दिया गया है. उन्होंने पुरानी इनकम टैक्स डिमांड को वापस लेने के एलान का जिक्र करते हुए कहा कि इससे 1 करोड़ करदाताओं को फायदा होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दावा किया कि यह बजट गरीबों और मिडिल क्लास के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर देता है. 

यह इनक्लूसिव और इन्नोवेटिव बजट है : पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होने के बाद जारी बयान में कहा कि ये बजट इंक्लूसिव और इन्नोवेटिव बजट है, जिसमें कंटीन्यूटी का कॉन्फिडेंस है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ - युवा, गरीब, महिला और किसान को एंपावर करेगी. निर्मला सीतारमण का यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. जिसमें 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. 

इस बजट में युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब : मोदी 

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब में हैं. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं - 1. रिसर्च और इन्नोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा और 2. स्टार्टअप्स को मिलने वाली टैक्स छूट के विस्तार का भी एलान किया गया है. इस बजट में फिस्कल डेफिसिट को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडीचर को एतिहासिक ऊंचाई दी गई है. अर्थशास्त्रियों की भाषा में यह एक स्वीट-स्पॉट है, जिससे भारत में 21 वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अनगिनत नए अवसर तैयार होंगे.

Also read : Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री का चुनाव बाद सत्ता में वापसी का दावा, 5 साल में PMAY-G के तहत 2 करोड़ घर बनाने का एलान

लक्ष्य हासिल करने के बाद उससे भी बड़ा लक्ष्य रखते हैं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट में वंदे भारत के स्तर के 40 हजार आधुनिक डिब्बे बनाकर उन्हें सामान्य ट्रेनों में लगाने का एलान किया है, जिससे देश के अलग-अलग रेट रूट पर करोड़ों यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं. हमने अब तक गरीबों के लिए गांवों और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं. अब हमने दो करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है. हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है. आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब आंगनवाड़ी और आशा वर्कर को भी मिलेगा.

Also read : Taxation Budget 2024 Live Updates: टैक्सपेयर के लिए निराशाजनक रहा बजट, इनकम टैक्स स्लैब या स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई राहत नहीं

गरीबों, मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण पर जोर : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में गरीबों और मिडिल क्लास को एंपावर करने, उनके लिए आय के नए अवसर बनाने पर भी बहुत जोर दिया गया है. रूफ टॉप सोलर अभियान के तहत 1 करोड़ परिवारों को सोलर रूफ टॉप पैनल के माध्यम से मुफ्त बिजली प्राप्त होगी. इतना ही नहीं, सरकार को अतिरिक्त बिजली बेचकर लोगों को हर साल 15 से 20 हजार रुपये तक आय भी होगी. पीएम मोदी कहा कि आज जिस इनकम टैक्स रिमीशन स्कीम की घोषणा की गई है, उससे मध्यम वर्ग के करीब 1 करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. पिछली सरकारों ने सामान्य लोगों के सिर पर दशकों से बहुत बड़ी तलवार लटकाकर रखी थी. 

Also read : Budget 2024: मिडिल क्‍लास को मिलेगा अपने सपनों का घर, सरकार जल्‍द लाएगी स्‍कीम, फाइनेंस मिनिस्‍टर का बड़ा एलान

किसानों की आय बढ़ेगी, खर्च घटेगा : मोदी   

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं, जिसमें -  नैनो डीएपी का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजना, पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान शामिल हैं. इन योजनाओं से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा. मैं एक बार फिर देश वासियों को इस एतिहासिक बजट के लिए शुभकामनाएं देता हूं. 

Union Budget 2024 Budget 2024