scorecardresearch

Auto Sales: मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 15% का उछाल, महिंद्रा की सेल्स 24% बढ़ी, दूसरी कंपनियों का क्या है हाल

Auto Sales in February 2024: फरवरी में टोयोटा के वाहनों की रिकार्ड बिक्री हुई. कंपनी ने इस दौरान 25,220 गांड़ियां बेची जो अब तक की कंपनी की सबसे अच्छी मंथली सेल है. 

Auto Sales in February 2024: फरवरी में टोयोटा के वाहनों की रिकार्ड बिक्री हुई. कंपनी ने इस दौरान 25,220 गांड़ियां बेची जो अब तक की कंपनी की सबसे अच्छी मंथली सेल है. 

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Sales in February 2024

पिछले महीने घरेलू बाजार में महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 42,401 यूनिट रही जो पिछले साल फरवरी में 30,358 यूनिट थी.

Auto Sales in February 2024: वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए फरवरी बेहतर रहा. इस दौरान मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटो, एमजी मोटर सहित तमाम कंपनियों ने अपने वाहनों की बिक्री में बढ़त दर्ज की. आंकड़ों के मुताबिक मंथली आधार पर टोयोटो के वाहनों की कुल बिक्री अबतक सबसे अधिक दर्ज की गई है. महिंद्रा और एमजी मोटर की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है. फरवरी में किस कंपनी की कितनी गाड़ियां बिकीं आइए जानते हैं उसके बारे में.

फरवरी में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 15% की बढ़त

फरवरी में कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी के वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 1,97,471 यूनिट रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की कुल 1,72,321 गाड़ियां बिकीं थी. घरेलू बाजार में में मारुति के पैसेंजर व्हीकल्स की सेल 9 फीसदी बढ़कर 1,60,271 यूनिट हो गई. इसमें आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की संख्या सिर्फ 14,782 यूनिट रही. इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट जैसी कांपैक्ट कारों की बिक्री भी 10 फीसदी गिरकर 71,627 यूनिट रही. लेकिन ब्रेजा, एर्टिगा और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी वाहनों के खंड ने बीते माह 82 फीसदी का जोरदार उछाल हासिल किया. फरवरी में मारुति ने 61,234 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की जबकि साल भर पहले यह संख्या 33,550 थी. कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसने 28,927 वाहनों का निर्यात भी किया जो एक साल पहले की समान अवधि में 17,207 इकाई रहा था.

फरवरी में हुंडई की बिक्री 4.5% बढ़कर 60,501 यूनिट रही

Advertisment

फरवरी में कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की सालाना आधार पर कुल बिक्री 4.5 फीसदी बढ़कर 60,501 यूनिट रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 57,851 गाड़ियां बिकीं थी. घरेलू बाजार में हुंडई की बिक्री फवरवरी में 7 फीसदी बढ़कर 50,201 यूनिट रही. फरवरी 2023 में देश के भीचर बिक्री का यह आंकड़ा 47,001 यूनिट था. पिछले महीने विदेशी बाजार में कंपनी का निर्यात यानी एक्सपोर्ट 5 फीसदी घटकर 10,300 यूनिट रहा जो एक साल पहले फरवरी महीने में 10,850 यूनिट था.

टाटा मोटर्स की भी बिक्री में उछाल

फरवरी में टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 86,406 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने में 79,705 यूनिट थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री 9 फीसदी  बढ़कर 84,834 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले महीने 78,006 यूनिट थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स 19 फीसदी बढ़कर 51,321 यूनिट  हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 43,140 यूनिट थी. कंपनी ने कहा कि कॉमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री फरवरी में 4 फीसदी घटकर 35,085 यूनिट रह गई, जो फरवरी 2023 में 36,565 यूनिट थी.

टोयोटा की बिक्री में रिकार्ड उछाल

फरवरी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वाहनों की रिकार्ड बिक्री हुई. कंपनी ने इस दौरान 25,220 गांड़ियां बेची जो अब तक की कंपनी की सबसे अच्छी मंथली सेल है. पिछले साल इसी अवधि में टोयोटा की 15,685 गाड़ियां बिकीं थी. सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री 61 फीसदी बढ़ी है. अपने एक बयान में वाहन निर्माता ने बताया कि घरेलू  बाजार में पिछले महीने कंपनी ने 23,300 गाड़ियां बेची और इस दौरान विदेशी बाजारों के लिए टोयोटा ने 1,920 गाड़ियां भेजी हैं.

Also Read : GDP नंबर देख आसमान पर बाजार, निवेशकों ने कमाए 3.5 लाख करोड़, इन वजहों से भी 1000 अंक बढ़ा सेंसेक्स

फरवरी में महिंद्रा की कुल बिक्री 24% बढ़ी

फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 72,923 यूनिट रही. पिछले साल इसी अवधि में वाहन निर्माता की कुल 58,801 गाड़ियां बिकीं थी. पिछले महीने घरेलू बाजार में महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 42,401 यूनिट रही जो पिछले साल फरवरी में 30,358 यूनिट थी. इस दौरान कंपनी ने कुल 21,672 ट्रैक्टर बेचे. जबकि फरवरी 2023 में महिंद्रा के 25,791 ट्रैक्टर बिके थे. इस हिसाब से फरवरी 2024 में इसकी बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट आई है.

Also Read : Tax Planning : आखिरी वक्त में कैसे करें टैक्स प्लानिंग? पैसे बचाने हों तो यहां कर सकते हैं निवेश

एमजी मोटर की बिक्री में 6% की उछाल

फरवरी 2024 में एमजी मोटर इंडिया ने 4,532 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 4,193 गाड़ियां बिकीं थीं. सालाना आधार पर एमजी मोटर  के वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है. वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा कि इस मंथली सेल्स में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रमुख हिस्सेदारी हैं. फरवरी 2024 में बिकीं कंपनी की कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के गाड़ियों की हिस्सेदारी लगभग 33 फीसदी है.

Auto Sales