/financial-express-hindi/media/media_files/KOaHEZ7l3fGtXriB78vY.jpg)
Investors Wealth: बाजार की रिकॉर्ड तेजी में निवेशकों की दौलत में करीब 3.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. (Pixabay)
Rally in Stock Market: शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी (Stock Market Rally) देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में निफ्टी अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने आज इंट्राडे में 22350 का लेवल पहली बार पार किया है. वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में 1250 अंकों से ज्यादा तेजी आ गई है. वोलेटाइल मार्केट के बाद आज बाजार में जोरदार रिकवरी के पीछे सबसे बड़ी वजह जीडीपी के मजबूत आंकड़े हैं. जीडीपी के मजबूत आंकड़ों के चलते निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था पर बढ़ा है. फिलहाल आज की सुपररैली में निवेशकों की दौलत में 3.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
Disney के साथ डील कर उछला RIL, स्टॉक में क्यों लगाना चाहिए पैसा, एक्सपर्ट रिव्यू
निवेशकों ने कमाए 4.5 लाख करोड़
बाजार की सुपर रैली में आज निवेशकों की दौलत (Investors Wealth) में जमकर इजाफा हुआ है. 29 फरवरी 2024 को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई लिस्टेंड कंपनियों का मार्केट कैप 3,87,95,690.23 करोड़ था. वहीं आज दोपहर 12:40 बजे तक यह बढ़कर 3,92,21,714.25 करोड़ हो गया है. यानी निवेशकों की दौलत में करीब 4.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
ये स्टॉक डेब्यू करते ही डबल कर सकता है पैसा, ग्रे मार्केट में टॉप पर हैं ये 3 आईपीओ
GDP नंबर्स ने दिया बूस्ट
भारतीय अर्थव्यवस्था अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी (Indian GDP Data) की दर से बढ़ी है. यह छह तिमाहियों में सबसे तेज गति और अनुमान से अधिक है. इस ग्रोथ को मजबूत मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी का सपोर्ट मिला है. फिलहाल जहां दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की बढ़ने की गति बेहद सुस्त है या उन पर दबाव है, 8.4 फीसदी की ग्रोथ रेट निवेशकों का भरोसा भारतीय इकोनॉमी को लेकर बढ़ाती है. इसी के चलते आज बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है.
MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में हैं. टॉप गेनर्स में आज TATASTEEL, JSWSTEEL, LT, TITAN, ICICIBANK, TATAMOTORS, MARUTI, INDUSINDBK शामिल हैं.
ग्लोबल बाजारों में तेजी
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 38996.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 144 अंकों की तेजी रही और यह 16,091.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 27 अंक मजबूत होकर 5096.27 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 225 में 1.83 फीसदी की शानदार तेजी है और यह फ्रेश हाई पर है. हैंगसेंग में करीब 0.52 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी बढ़त है.
बैंक शेयरों में तेजी
आज मजबूत जीडीपी ग्रोथ के बाद बैंक शेयरों में शानदार तेजी रही. बैंक निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. ICICIBANK में 3 फीसदी, INDUSINDBK और SBI में 2 फीसदी से ज्यादा, KOTAKBANK में 2 फीसदी, AXISBANK और पीएनबी में 1.5 फीसदी से ज्यादा और HDFCBANK में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.
मेटल शेयरों में तेजी
आज निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.
यूएस इनफ्लेशन डाटा
यूएस इनफ्लेशन डाटा (US Inflation) ने भी सेंटीमेंट बेहतर किया है. यूएस इनफ्लेशन की इन-लाइन रीडिंग से फेडरल रिजर्व द्वारा जून में दर में कटौती की संभावना बरकरार है. दर में कटौती का मतलब है बाजार में अधिक लिक्विडिटी और फेड द्वारा जल्द ही दरें कम करने की उम्मीद से पार्टिसिपेंट के बीच धारणा मजबूत हुई है.
FIIs में खरीदारी का ट्रेंड
विदेशी निवेशकों ने पिछले सेशन में 3568 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.