/financial-express-hindi/media/media_files/MWKYvVLPXNnTv48eRZlj.jpg)
स्कोडा स्लाविया और कुशाक के एलिगेंस एडिशन में 1.5 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है.
स्कोडा (Skoda) ने भारत में स्लाविया (Skoda Slavia) और कुशाक (Skoda Kushaq) एलिगेंस एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिनकी कीमत क्रमश: 17.52 लाख रुपये और 18.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. स्कोडा स्लाविया सेडान और कुशाक SUV का नया एलिगेंस एडिशन लिमिटेड नंबर में उपलब्ध कराया जाएगा.
वेरिएंट के आधार पर कीमत
मॉडल/वेरिएंट | MT | DSG |
स्कोडा स्लेविया एलिगेंस एडिशन | 17.52 लाख रुपये | 18.92 लाख रुपये |
स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन | 18.31 लाख रुपये | 19.51 लाख रुपये |
Also Read: 2024 KTM 790 Adventure लॉन्च, नई बाइक की डिजाइन, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल
फीचर्स
स्लाविया और कुशाक के एलिगेंस एडिशन में क्रोम एक्सेंट के साथ गहरे काले रंग का एक्सटीरियर दिया गया है, साथ ही बी-पिलर पर एलिगेंस इंसक्रिप्शन भी दिया गया है. स्कोडा स्लाविया में क्रोम ट्रंक गार्निश और स्कफ प्लेट दी गई है, जबकि स्कोडा कुशाक में 17 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं.
लिमिटेड एडिशन वाली इन गाड़ियों के अंदरूनी हिस्से में स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्टी एल्यूमीनियम पैडल पर 'एलिगेंस' बैजिंग मिलती है. इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सबवूफर, 6 स्पीकर सिस्टम जैसे तमाम फीचर शामिल हैं.
Also Read: Triumph Thruxton 400 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर
इंजन स्पेसिफिकेशन
स्कोडा स्लाविया और कुशाक के एलिगेंस एडिशन में 1.5 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क देता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DGS गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है. इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी है जो कार को अधिक एफिशिएंट बनाने के लिए दो सिलेंडरों को बंद कर देता है.